पूर्व सैनिकों की सोसायटी में नाजायज तरीके से बने पदाधिकारियों को हटाने की मांग

प्रशासन

जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

नागौर // पूर्व सैनिकों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर पूर्व सैनिकों की सोसायटी में नाजायज तरीके से पद पर बने रहने वाले पदाधिकारीयों को हटाने की मांग की है। पूर्व सैनिक मूलाराम फौजी ने बताया कि पूर्व सैनिकों की उपरोक्त समिति का गठन 1999 में किया गया है जिसमें अध्यक्ष पद पर हरिसिंह जोधा व जेठाराम पूनियां लगातार 2018 तक नाजायज तरीके से पद पर बने रहे और इस दौरान लाखों रुपए का गबन किया गया है । जिसकी स्पेशल ऑडिट रिपोर्ट व कार्यालय उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां नागौर द्वारा दिए गए फैसले की कॉपी भी जिला कलेक्टर को उपलब्ध पूर्व सैनिकों ने करवाई है।

ज्ञापन में बताया है कि हरिसिंह जोधा व जेठाराम पूनिया ने मिलकर फर्जी तरीके से ट्रस्ट बनाकर मलिकाना हक आजीवन अपने वह इनके वंशानुगत कर दिया। हरिसिंह जोधा व जेठाराम पूनिया ने फर्जी तरीके से इकरारनामा बनाकर समिति भवन को राजस्थान एक्ससर्विस मैन कॉरपोरेशन rexco को सोसाइटी भवन को किराए पर ₹10000 प्रति माह से दे दिया जिसका किराया फर्जी ट्रस्ट के खाते में डाले जा रहे हैं जो कि सरासर अनुचित और गलत है। पूर्व सैनिकों ने ज्ञापन में लिखा है कि हरिसिंह जोधा व जेठाराम पूनिया ने मिलकर समिति के द्वारा विभिन्न कार्यालय में नियुक्त किए गए सैनिकों का पीएफ का गबन कर सैनिकों को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने लिखा है कि कार्यालय उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां द्वारा पत्रक संख्या 125/ 2024/ 2428 दिनांक 16 12.2024 को ट्रस्ट का उपखंडन करके समिति भवन को पूर्ववत स्वामित्व के अनुसार समिति के नाम किया जावे तथा भवन का किराया दिनांक 22 डिडम्बर 2012 से आज दिनांक तक समिति पूर्व सैनिक कल्याण बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड नागौर के खाते में नियमानुसार निर्धारित कर भुगतान करने का आदेश जारी कर देने के बावजूद भी उन्होंने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। ज्ञापन में पूर्व सैनिकों ने अनुरोध किया है कि नागौर जिले के सभी पूर्व सैनिक मिलकर आपसे अनुरोध एवं आशा करते हैं कि सैनिकों की यथा संभव आप सहायता प्रदान करेंगे।

ये रहे मौजूद

ज्ञापन देने वालों में पूर्व सैनिक नायब सूबेदार मूलाराम जोशी, सूबेदार रामेश्वर रांकावत, दफेदार उम्मेदखां, हवलदार मनोहर सिंह, सूबेदार किशन सिंह, हवलदार शिवनारायण बिश्नोई, हवलदार पुखराज, सूबेदार तिलोक सिंह, सूबेदार छेलु सिंह, सूबेदार बजरंग सिंह, सूबेदार करण सिंह, आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।