राजस्थान के मेड़ता सिटी निवासी है नरेश पारीक

नई दिल्ली // लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव व मेड़ता के मूल निवासी नरेश पारीक ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मोतीनगर विधानसभा में राजस्थानी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित सभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता के हित में भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। सभा मे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व चितौड़ सांसद सी पी जोशी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू व मोतीनगर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी हरीश खुराना मौजूद थे।
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के नरेश पारीक ने कहा कि भाजपा विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। यदि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है तो यह डबल इंजन की सरकार होगी और दिल्ली का सर्वांगीण विकास होगा। दिल्ली विकास के मामले में तेज गति से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे वादे करके सत्ता में नहीं आती है वह जो भी वादे करती है उसे शत प्रतिशत पूरा करती है। इसलिए एक बार भाजपा के पक्ष में मतदान जरूर करें ताकि आने वाली पीढ़ी का भविष्य सलामत रह सके।