बीकानेर // श्रीरामसर स्थित संत साईनाथ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज विद्यार्थियों को प्रातः सूर्य नमस्कार करवाया गया। जिसमें अनेक बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम शाला के प्रधानाध्यापक भवानी शंकर आचार्य के मार्गदर्शन में हुआ। इसके उपरांत शाला में डाली सोलंकी के नेतृत्व में बच्चों को ‘गीता पाठ’ का वाचन करवाया गया। गीता पाठ के अनेक श्लोकों को कण्ठस्थ करके सभी विद्यार्थियों ने उनका पुनः वाचन किया।
कार्यक्रम प्रभारी प्रहलाद पुरोहित ने बताया कि इन कार्यक्रमों के बाद बच्चों से सरस्वती पूजन करवाकर ‘वसंत मल्हार’ कार्यक्रम की सरुआत की गई। जिसमें बच्चों के विभिन्न ग्रुप बनाकर खेलों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत रोज ग्रुप, मैरीगोल्ड ग्रुप और सनफ्लावर ग्रप ने आपस में प्रतिस्पर्धात्मक खेल खेले, जिसमें सनफ्लावर ग्रप विजय रहा। खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों को समरसता का पाठ पढाया गया। शाला अध्यापक भास्कर आचार्य ने इनमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती सुनीता आचार्य, अंजू सुथार, भारती सुथार और उर्मिला सुथार ने अहम भूमिका निभाई। विद्यालय संचालक डॉ. नमामीशंकर आचार्य ने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। भावना आचार्य ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।