अखिल भारतीय राव समाज द्वारा आयोजित ।
नागौर // अखिल भारतीय वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन नागौर द्वारा आज सरस्वती पूजन का कार्यक्रम शहर के एक निजी होटल में संपन्न हुआ। सरस्वती पूजन के कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद प्रतिनिधि शिवकुमार राव ने की। महंत जानकी दास महाराज के सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। सरिता राव ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी।

शिवकुमार राव ने कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए वंशावली समाज के बंधुओं को संगठित रहकर कार्य करने का आह्वान किया। रामद्वारा के महंत जानकी दास महाराज ने इस अवसर पर कहा कि वंशावली वाचन और लेखन की यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है भगवान श्री राम के जन्म से पहले वामन अवतार के समय वंशावली का बखान किया था। वंशावली का बखान सुनकर व्यक्ति में साहस शौर्य वीरता और अपने पूर्वजों का स्मरण होता है। राजा बलि के दादा परदादा की वंशावली उनके गुरु ने उनको सुनाई थी। तब राजा बलि ने अपना शौर्य प्रकट किया था।
उन्होंने कहा कि वंशावली संरक्षण करने वाला राव समाज उत्तम समाज है पूर्वजों की पहचान करवाने में वंशावली की महत्वपूर्ण भूमिका हिंदू समाज में होती है साथ ही पूर्वजों की गौरव गाथा सुनते ही हमारे रोम रोम में शौर्य का भाव प्रकट होता है। शास्त्रों और वंशावली की पोथी का समाज में मान सम्मान होता आया है वैसे ही पोथी का सम्मान होता है वंशावली सुनना पुण्य का काम है । उन्होंने कहा कि गुरु वशिष्ठ ने राम के विवाह आयोजन पर राम के संपूर्ण वंश का बखान किया था इसलिए यह परंपरा बहुत पुरानी है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्गम मूल रूप से हिंदू समाज से ही है धाराएं अलग-अलग हो सकती है वंशावली के माध्यम से हिंदू समाज की सेवा राव समाज कर रहा है यह समाज का कर्तव्य भी है कि अपनी पुरानी परंपराओं को कायम रखते हुए समाज की सेवा करते हुए हिंदू समाज को जोड़े रखें और बिखरे हुए समाज को जोड़ें।
इस अवसर पर मेघराज राव ने कहा कि वंशावली का लेखन और वाचन का कार्य राव समाज का पुश्तैनी काम आदिकाल से ही चलता आ रहा है लेकिन बीच के कालखंड में कुछ विकृति आई और समाज को इस काम से दूर करने का षड्यंत्र किया गया। अब फिर से हम सबको सजग और सतर्क होकर इस पुश्तैनी कार्य को अपने हाथ में लेकर नवाचार के साथ आगे बढ़ते रहना है। समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना तथा नशा आदि से दूर रहना यह समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है।
इस मौके पर चंपालाल राव नरपत राव परसराम जालम सिंह श्याम सुंदर कार्तिक पिंटू राव नीरज कुलदीप भदाणा मोतीराम चौहान सहित अखिल भारतीय वंशावली संवर्धन के पदाधिकारी और राव समाज के लोग तथा युवा टीम उपस्थित रही। स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।