नागौर // अनुसुचित जाति व अनुसुचित जनजाति की औद्योगिक विकास में भागीदारी हेतु जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में शिविर आयोजित किया गया। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक बजरंग सांगवा ने बताया कि राज्य के समग्र औद्योगिक विकास में अनुसुचित जाति/अनुसुचित जनजाति की भागीदारी बढाने के उद्वेश्य से डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना प्रारम्भ की गई है, योजनान्तर्गत एमएसएमई उद्योगों को बढावा देने के उद्वेश्य से गुरुवार को कार्यालय जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में उद्योग विभाग एवं पंजाब नेशनल बैंक के संयुक्त तत्वाधान में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित द्वारा किया गया एवं शिविर में प्रदीप डोडवाल एजीएम पंजाब नेशनल बैंक, रोहिताश मुख्य प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक एवं जिले में संचालित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं इच्छुक उद्यमियों ने भाग लिया। शिविर के दौरान मौके पर ही चार योजना के लाभार्थियों को जिला कलक्टर एवं बैंक के अधिकारियों द्वारा सैदान्तिक स्वीकृति पत्र जारी किया गया।
स्थानीय उत्पादों का एक्सपोर्ट हेतु बढावा के लिए शिविर शुक्रवार को
महाप्रबन्धक सांगवा ने बताया कि फेडरेशन ऑफ इण्डियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाईजेशन एवं उद्योग विभाग द्वारा 14 फरवरी को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक कच्छावा होटल में विशेष एक्सपोर्ट अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विदेश व्यापार महानिदेशालय(डीजीएफटी), एमएसएमई जयपुर, इसीडीसी जोधपुर एवं जिले के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी व उद्यमी भाग लेंगे।