सुनी आमजन की समस्याएं, विकास कार्यों का किया निरीक्षण
बीकानेर // जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर गुरुवार को नोखा क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने नोखा के अटल सेवा केन्द्र में ब्लाॅक स्तरीय जनसुनवाई की। पंचायत समिति के निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन का अवलोकन किया तथा रोड़ा में पंचायत राज के उपचुनाव के मद्देनजर मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं को देखा।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने, वृद्धावस्था पेंशन के लिए बैंक खाता अपडेट करने, अतिक्रमण हटाने, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिलाने, शुभ शक्ति योजना की राशि दिलाने, नोखा अस्पताल में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी नियुक्त करने, मिसिंग रोड बनाने, गोविंदनगर को नई ग्राम पंचायत बनाने, काकड़ा में रास्ता खुलवाने, ग्रेवल सड़क स्वीकृत करने सहित कुल 28 प्रकरण प्राप्त हुए।
जिला कलक्टर ने सभी प्रकरणों में नियमसम्मत कार्यवाही करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू की गई है। प्रत्येक अधिकारी इसे गंभीरता से लें। विभागों के वरिष्ठ अधिकारी इन जनसुनवाइयों में मौजूद रहें तथा प्रकरण को निचले स्तर पर ही निस्तारित करने के प्रयास किए जाएं।
इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति के निर्माणाधीण प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया। इसे पूर्ण गुणवत्ता के साथ जल्दी पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भवन बनने से प्रशासनिक कार्यों को और अधिक गति मिलेगी। उन्होंने पंचायत राज संस्थाओं के शुक्रवार को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर रोड़ा में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान नोखा तहसीलदार श्री चंद्रशेखर टाक, पांचू विकास अधिकारी जसवंत सिंह बिश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी श्री राजेश कुमार व्यास और ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैलाश चंद्र गहलोत सहित ब्लाॅक स्तर के अन्य अधिकारी साथ रहे।