आयुषि शर्मा ने ऑल इंडिया बार एग्जाम पहले ही प्रयास में किया क्लीयर किया

आसपास

आरएनबी की छात्रा रही है आयुषि, 96 प्रतिशत अंक लेकर पास की थी एलएलबी

बीकानेर // आरएनबी की पंचवर्षीय विधि संकाय की छात्रा आयुषि शर्मा ने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया बार परीक्षा पास की है। उसने आरएनबी से विधि परीक्षा में भी 96 प्रतिशत अंक लेकर टॉप किया था। अब आयुषि शर्मा ने पहले ही प्रयास में बार परीक्षा पास कर परिवार को गौरवान्वित किया है। आयुषि के पिता राजेश शर्मा है जबकि उनके नाना जाने माने नोटेरी पब्लिक व बीकानेर बार के वरिष्ठ अधिवक्तज्ञ सुरेन्द्र शर्मा है। श्री शर्मा भी बीकानेर जिला उपभोक्ता मंच (कन्ज्यूमर कोर्ट) के ज्यूरी जज रहे हैं तथा उन्होंने भी अपने कार्यकाल में अनेक रोचक फैसले दिए थे जिनकी चर्चा आज भी होती है। आयुषि भविष्य में आरजेएस सर्विस में जाने की इच्छु़क है।