नारायण बेनीवाल के विधायक कोटे से अनेक विकास कार्यों की अनुशंसा

प्रशासन राजनीति

नागौर // खींवसर विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में विकास कार्यों के लिए विधायक कोटे से स्वीकृतियां जारी की गई है। खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने ग्रामीणों की मांग और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के मांग पत्रों के आधार पर विभिन्न विकास कार्यो की स्वीकृतियां दी है। ये सभी कार्य विधायक कोटे से आवंटित राशि से कराए जाएंगे। बेनीवाल ने अपने खींवसर विधानसभा क्षेत्र के गांव दधवाडा में एक गौशाला के चारा गोदाम के लिए, दातीणा की बांदरिया नाडी की मीडिल स्कूल में चार दीवारी निर्माण, खुंडाला मेंसारणों की ढाणी माली मंगरा की मीडिल स्कूल में कक्षा कक्ष और खुंडाला में ही इसी स्कूल में फर्नीचर खरीद के लिए धन राशि अपने विधायक कोटे से जारी की है। इसी प्रकार पांचलासिद्धा में देव जसनाथ ट्रस्ट में वाचनालय निर्माण, लालरिया नाडा जसवंतनगर की मीडिल स्कूल में एक कमरे का निर्माण, नागडी गांव के जोगेश्वर बाबा मठ से गोविंद सिंह राजपूत के घर तक सीसी ब्लॉक निर्माण, नागडी में ही सीनियर सरकारी स्कूल में आईसीटी लैब का निर्माण, खजवाना गांव से ढाढरिया ाुर्द वाया लिखमा बाबा मंदिर होते हुए ग्रेवल सड़क निर्माण की अनुशंसा की है। इसी प्रकार विधायक नारायण बेनीवाल ने भेड गांव के देवाराम पुत्र नरसिहराम विशेष योग्यजन को स्कूटी खरीद हेतु तथा खींवसर के राजपुरोहितों व जाटों की ढाणियों में खसरा नंबर 1026 में से सरकारी भूमि पर सामुदायिक भवन निर्माण हेतु लाखों रुपए की राशि मंजूर की है। उन्होंने बताया कि वे खींवसर क्षेत्र के सर्वांगण विकास के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए प्रयासरत भी है। धन की कमी नहीं आने देंगे तथा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य जारी करते रहेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले गत महीने में भी विधायक नारायण बेनीवाल ने 2 करोड़ 75 लाख रुपये के विकास कार्यो के लिये स्वीकृत किये थे।