नागौर के कांग्रेसी नेता साबिर हुसैन ने तैयार किया विकास कलैण्डर, सीएम अशोक गहलोत ने किया विमोचन

प्रशासन समाज

गहलोत सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए तैयार किया गया है कलैण्डर

जयपुर/ नागौर .. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के सफ़ल 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में एक विकास कलैण्डर तैयार किया गया है। इसे नागौर शहर के प्रमुख समाजसेवी व कांग्रेसी नेता साबिर हुसैन ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का संकलन करते हुए बखूबी बनाया है। शनिवार को इस कलैण्डर का विमोचन राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर स्थित राजकीय निवास में किया। इस मौके पर नागौर जिले के जायल से विधायक मंजू मेघवाल व मुख्यमंत्री के ओएसडी फारूक आफरीदी भी मौजूद थे। समाजसेवी साबिर हुसैन ने बताया कि राजस्थान सरकार की विकास यात्रा से जुड़ी में प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओं का अंकन करते हुए वर्ष 2022 का विकास कैलेंडर प्रकाशित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का आमजन में प्रचार प्रसार किए जाने हेतु विकास कैलेंडर-2022 का प्रकाशन किया गया है। इस दौरान साबिर हुसैन के इस संकलन व कलैण्डर प्रकाशन की मुख्यमंत्री गहलोत ने भी तारीफ की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह कलेण्डर सरकारी योजनाओं का न केवल प्रचार प्रसार करेगा बल्कि लोगों को योजनाओं का लाभ भी दिलाने में सहायक सिद्ध होगा। गहलोत ने साबिर हुसैन को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए ऐसे ही समाजसेवा करने के लिए भी बोला ताकि गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का समय समय पर लाभ मिल सके। इस दौरान समाजसेवी साबिर हुसैन ने भरोसा दिलाया कि वे जनहित में ऐसे काम करते रहे हें और आगे भी करेंगे।

जयपुर के राजकीय निवास में कलेण्डर के विमोचन के बाद कांग्रेस नेता साबिर हुसैन से चर्चा करते सीएम अशोक गहलोत