मेड़ता सिटी // राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा जारी एक्शन प्लान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदनलाल भाटी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता की सचिव श्रीमती तसनीम खान के निर्देश पर मेड़ता शहर के स्पोर्ट्स हॉस्टल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में बच्चों को के लीगल एड डिफेंस काउंसिल मेड़ता के एडवोकेट बलराम बेड़ा ने नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर मे एडवोकेट बलराम बेड़ा चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल मेड़ता सिटी ने बच्चो को नशे से होने वाले दुष्परिणामो के बारे मे जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि आज की युवा पीढी नशे की लत से अपना भविष्य नष्ट कर रही है। नशे से व्यक्ति केवल अपना ही नही बल्कि अपने परिवार और समाज को बर्बाद कर देता है। इसलिये हम सभी को मिलकर इस नशे को जड से खत्म करना होगा। जिससे बच्चो का भविष्य उज्ज्वल हो सके बच्चो को भी नशे से दूर रहकर अपने कैरियर पर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर एडवोकेट बलराम बेड़ा चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल मेड़ता सिटी द्वारा बच्चों एवं आमजन को नशा नही करने, नशे से दूर रहकर अपने करियर पर ध्यान देने की शपथ दिलाई गयी।
शिविर मे संस्था प्रधान भागीरथ पूनिया ने बताया कि नशे की वजह से खिलाड़ियों का स्तर भी गिरता जा रहा है देश में खिलाड़ियों के गिरते हुए स्तर को देखते हुए हमें समाज में एक नई ऊर्जा के साथ नशे से दूर रहकर अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए एकजुट होकर नशे की प्रवृत्ति से आमजन को दूर करना होगा। जिसमें सबसे बड़ी भूमिका बालकों की है जिन्हें समय रहते इसके दुष्परिणामों से अवगत किया जा सकता है। जो एक सभ्य समाज की स्थापना करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं इसी के चलते बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए कहा। शिविर मे ट्रेनर देशराज सहित शपथ लेने वाले बालकों में वेदिका सिंह, अनुष्का ,अमाया ,विवान अंकित व सैकड़ो बालकों के अभिभावकगण मगना देवी ,शारदा , सीमा, केवल चंद , श्याम जांगिड़ उपस्थित रहे।