विद्यार्थियों, युवाओं व पत्रकारों ने लिया अंगदान का संकल्प

स्वास्थ्य

अंगदान जीवनदान जागरूकता महाअभियान

नागौर // अंगदान जीवनदान जागरूकता महाअभियान जिले में 3 से लेकर 17 अगस्त तक संचालित हुआ। इस पुनीत महाअभियान के तहत नागौर जिले में भी विभिन्न स्थानों पर कई तरह की गतिविधियां आयोजित की गईं। विद्यार्थियों, युवाओं व पत्रकारों ने लिया अंगदान का संकल्प लिया।
नागौर में जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा के नेतृत्व में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिक्षा विभाग, भारत स्काउट एवं गाइड, नेहरू युवा केन्द्र से नागौर जिले में अंगदान जीवनदान महाअभियान के तहत विभिन्न तरह की जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं। अभियान के तहत जिला मुख्यालय से लेकर गांवों तक में जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं। राजकीय चिकित्सा संस्थानों में चिकित्साधिकारियों मय स्टॉफ सहित सरकारी विद्यालयों व कई राजकीय कार्यालयों में भी अंगदान की शपथ के कार्यक्रम आयोजित हुए। इसके साथ-साथ स्कूलों में अंगदान जीवनदान विषय पर वाद-विवाद स्पर्धा एवं पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। वहीं राजकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज एवं राजकीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र में भी प्रशिक्षणार्थियों ने अंगदान की महत्ता को उजागर करने वाले एक से बढ़कर पोस्टर बनाए गए। साथ दोनों कॉलेजों की प्रशिक्षणार्थियों ने पुराना अस्पताल परिसर में अंगदान जीवनदान विषय पर आकर्षक रंगोली भी सजाई। इसी प्रकार अभियान के अंतिम दिन गुरूवार 17 अगस्त को भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से सचिव ईन्द्रा विश्नोई के मार्गदर्षन में विद्यार्थियों ने प्रभात रैली भी निकाली गई। रैली को राजकीय उमावि गिन्नाणी स्कूल के प्राचार्य अब्दुल रहमान अली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली से पूर्व प्रतिभागी बालिकाओं ने प्रार्थना सभा में शाला स्टॉफ के साथ अंगदान की शपथ भी ली।

पत्रकारों ने भरा अंगदान का संकल्प

अंगदान जीवनदान अभियान के तहत नागौर जिले में दो पत्रकारों ने भी अंगदान करने का संकल्प पत्र भरकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा को सौंपा। नागौर के वरिष्ठ पत्रकार रमेश चंद्र जैन , पत्रकार विपुल सक्सेना , पत्रकार दामोदर इनानिया व राजस्थान पत्रिका के मुख्य संवाददाता श्यामलाल चौधरी ने अंगदान का संकल्प पत्र भरा है। इसी के साथ जिला मुख्यालय पर सामाजिक कार्यकर्ता गेनाराम सांगवा सहित जिले के मूंडवा ब्लॉक में अब तक 85 लोगों ने अंगदान-देहदान का संकल्प पत्र भरा है। मूंडवा ब्लॉक में इस अभियान से पूर्व अंगदान-देहदान जागरूकता षिविर लगाया। बीसीएमओ मूंडवा डॉ राजेश बुगासरा ने बताया कि शिविर के आयोजन से लेकर अभियान के पूर्ण होने तक ब्लॉक क्षेत्र के 82 लोगों ने अंगदान-देहदान के संकल्प पत्र भरे हैं।