जिला भाजपा कार्यालय में अजमेर संभाग के संगठन सह प्रभारी अतर सिंह भड़ाना व नागौर जिलाध्यक्ष मोहनराम चौधरी ने नए सदस्यों को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर प्रदान की सदस्यता
नागौर // देश भर में शुरू हुए भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत शुक्रवार को यहां जिला कार्यालय में 100 से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान मेड़ता के एसडीएम रहे काशीराम चौहान भी सेवानिवृत्ति के बाद भाजपा के सदस्य बन गए। उनको बीजेपी के अजमेर संभाग के संगठन सह प्रभारी अतरसिंह भडाना व नागौर भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनराम चौधरी ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता प्रदान की। इस दौरान रिटायर आरएएस काशीराम चौहान ने कहा कि देश में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसा दल है जो राष्ट्र हित में सोचता है इसलिए उन्होंने भाजपा का दामन थामा है। इस दौरान मेड़ता, डेगाना व जायल से आए बड़ी संख्या में आम जन भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष रामचंद्र उत्ता, जिला महामंत्री रमेश अपूर्वा, नागौर मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर जांगिड़, नागौर विधानसभा के भाजपा संयोजक महेंद्र पहाड़िया, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ हापुराम चौधरी, भागीरथ मेहरिया, राजश्री खंडेलवाल, रामकिशन खींचड़, पूर्व जिला महामंत्री नवरत्नमल सिंघवी, प्रकाश चौधरी, सुरेंद्र पवार आदि मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीनारायण मुंडेल ने किया।
बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है . भडाना
उधर भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई प्रेस वार्ता में अजमेर संभाग के सह प्रभारी अतरसिंह भडाना ने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है। एक बार फिर राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पूरे देश भर में सदस्यता अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए एक टोल फ्री नंबर दिए गए हैं जिस पर कोई भी व्यक्ति यदि भाजपा की सदस्यता ग्रहण करना चाहता है तो वह मिस कॉल दे सकता है। हाथो हाथ उसे भाजपा की सदस्यता प्रदान कर दी जाएगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिस तरह मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है वैसी की वैसी सूची जल्द ही राजस्थान के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से दावेदारों की भी जारी की जाएगी। इस पर गंभीरता से मंथन हो रहा है। प्रेस वार्ता में रामचंद्र उत्ता, महेंद्र पहाड़िया, रमेश अपूर्व,लक्ष्मी नारायण मुंडेल आदि मौजूद थे।