“पुष्करणा दिवस” पर 29 अगस्त को महिलाओं की शोभायात्रा निकलेगी, अनेक धार्मिक आयोजन होंगे

धर्म-कर्म समाज

माँ उष्ट्र वाहिनी प्राकट्य दिवस 29 अगस्त मंगलवार को विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे

नागौर // माँ उष्ट्र वाहिनी प्राकट्य दिवस “पुष्करणा दिवस” के अवसर पर नागौर पुष्टिकर समाज द्वारा आगामी 29 अगस्त मंगलवार को विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे। राजा साहब पुखराज व्यास ने बताया कि अध्यक्ष गोविन्द लाल मुथा के नेतृत्व में युवा टीम और महिला शक्ति प्रचार प्रसार और व्यवस्था में लगे हुए हैं। संस्था के सचिव एडवोकेट देवेन्द्र राज कल्ला ने बताया कि मंगलवार सुबह सवा सात बजे शोभा यात्रा होगी जिसमें महिलाऐं मंगल कलश लेकर चलेगी और कुछ सजीव झांकियां और भजन मण्डलियां होगी। शोभा यात्रा पुष्टिकर पंचायत नागौर से रवाना होकर लोढ़ों का चौक, व्यासों की पोल, मुथों की बारी, लोहियों का चौक, गूंगसा की गली, नया दरवाजा होते हुए बड़लेश्वर बगीची में सम्पन्न होगी जहां पुष्टिकर समाज की कुल देवी मां उष्ट्रवाहिनी का अभिषेक और आरती होगी।
कार्यक्रम संयोजक ठाकुरदत्त व्यास ने बताया कि दोपहर सवा बारह बजे पुष्टिकर पंचायत भवन काठड़िया का चौक नागौर में भगवान भोलेनाथ का रूद्राभिषेक किया जायेगा और शाम सवा सात बजे महाआरती के उपरान्त महाप्रसादी का आयोजन होगा। संस्था के उपाध्यक्ष शिव प्रकाश जोशी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिलाओं का दल घर घर संपर्क कर पीले चावल देकर निमंत्रण दे रही हैं वहीं पुरूषों की टीमें निमंत्रण पत्र के द्वारा निमंत्रण देकर सफल आयोजन के लिए आग्रह कर रहे हैं। साथ ही युवा वर्ग झांकियों तथा अन्य व्यवस्थाओं में लगा हुआ है।