जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने किया शुभारंभ
प्रमोद वैष्णव, पीआरओ, नागौर
नागौर // जिला स्तरीय राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिताओ का शुभारंभ शुक्रवार को जिला खेल स्टेडियम में जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव सहित अतिथियों ने ओलंपिक ध्वज फहरा कर खेल प्रतियोगिताओ का विधिवत शुभारंभ किया। जिला कलक्टर ने ओलंपिक खेलों के उद्घाटन की घोषणा की तथा खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों के माध्यम से खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने पूर्व में कराए इन खेलों के उत्साहजनक परिणामों की वजह से ही इस बार भी इन खेलों को कराने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि हमें इन खेलों को खेल भावना के साथ ही खेलना है। इन खेलों से जो खेल प्रतिभाएं उभरकर आएंगी, वह जिले के साथ प्रदेश का नाम भी रोशन करेंगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इन खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी निर्धारित नियमों एवं विधियों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए सच्ची क्रीडा भावना से भाग लें। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री हबीबुर्ररहमान ने भी सम्बोधित किया।
कुछ ऐसा था राजकीय जिला स्टेडियम का नजारा
नागौर का राजकीय जिला स्टेडियम, जहां भोर में ही खिलाड़ियों की चहल-कदमी शुरू हो गई, जिले के दूर-दराज के गांवों से आई खेल प्रतिभाएं अपने ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करने पहुंची, ड्रेस कोड में पहुंचे इन खिलाड़ियों ने अपने-अपने ध्वज की अगवानी में ढोल की थाप के बीच मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी और लक्ष्य की ओर से बढ़ चले। इसके बाद शुरू हुआ सूरज के ताप में खेल का दमखम दिखाने का दौर, जिसमें उन्होंने विभिन्न विधाओं में स्पर्धा करते हुए खिलाड़ियों ने दर्षकों को रोमांचित कर दिया। हर किसी के अंर्तमन तक उर्जा का संचा करने देने वाला यह पल था राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलंपिक के जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम का। यहां सबसे पहले जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव का राजकीय स्टेडियम पहुंचने पर राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलंपिक में आई ब्लॉक स्तरीय टीमों के ग्रुप लीडर्स ने अभिवादन करते हुए अपना परिचय दिया। इसके बाद मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव और कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व मंत्री हबीबुरर्हमान ने मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलंपिक जिला स्तरीय स्पर्धा का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। इसी बीच ग्रामीण क्षेत्र से आई महिला खिलाड़ियों ने लोकनृत्य और लोकगीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया। इसके बाद खिलाड़ियों का शपथ ग्रहण हुआ।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों के चार चरणों में से तीसरे चरण में 1 से 6 सितंबर तक जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इनमें जिले के लगभग 2670 महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसके पश्चात चौथे व अंतिम चरण में 15 से 18 सितंबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
मतदान की दिलाई शपथ
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने इस मौके पर स्वीप गतिविधियों के तहत अतिथियों के साथ ही खिलाड़ियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। यहां पर स्वीप के तहत ईवीएम व वीवीपेट का डेमोस्ट्रेशन किया जाकर खिलाड़ियों को मतदान करने की प्रक्रिया से रुबरु कराया गया।