राजस्थान मिशन 2030 निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर पर तनु कंवर रही प्रथम

शिक्षा

नागौर // राजकीय माड़ी बाई मिर्धा गर्ल्स कॉलेज में राजस्थान मिशन 2030 के तहत प्रतियोगिता के दौरान विजेताओं के मध्य निबंध प्रतियोगिता हुई। जिसमें तनु कंवर प्रथम स्थान पर विजेता रही।
कार्यक्रम प्रभारी सहायक आचार्य हिमानी पारीक ने बताया कि मिशन राजस्थान 2030 के तहत आयोजित प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल अनुराधा सक्सेना, सहायक आचार्य माया जाखड़, सपना मीणा व कैलाश धींवा रहे। हिमानी पारीक ने बताया कि तनु कंवर बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। प्रिंसिपल अनुराधा सक्सेना ने बताया कि अब चार सितंबर को कॉलेज में कक्षावार भाषण प्रतियोगिता होगी। उन्होंने मिशन 2030 के तहत सभी छात्राओं से ऐसे आयोजनों में अपनी भागीदारी निभाने का आह्वान भी किया । अनुराधा सक्सेना सहित माया जाखड़, सपना मीणा व हिमानी पारीक ने विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया।