जिला अधिवक्ता संघ के बैनर तले आंदोलन तेज, अनेक संगठनों ने दिया समर्थन
नागौर // नागौर जिला मुख्यालय पर जिला एवं सत्र न्यायालय को शिफ्ट करने सहित अनेक मांगों के समर्थन में वकीलों का आंदोलन जारी है। विगत पांच दिनों से वकील क्रमिक अनशन भी कर रहे हैं। शनिवार को भूख हड़ताल व क्रमिक अनशन के पांचवें दिन वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद प्रकाश सोनी, ठाकुरप्रसाद राठी, महेन्द्र कुमार शर्मा, राजेश रावल और माधोसिंह क्रमिक अनशन पर बैठे। इन पांचों अधिवक्ताओं को अलसुबह माल्यार्पण कर भूख हड़ताल पर बिठाया गया। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्यामकुमार व्यास ने बताया कि पिछले एक माह से वकील समुदाय आंदोलन कर रहा है। जनता को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ता संघ आंदोलन कर रहा है। इस बाबत अपनी मांगों के समर्थन में राज्य के मुख्यमंत्री और राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति को ज्ञापन भी पेश किए जा रहे हैं मगर फिर भी सरकार संवेदनशील नहीं है और जनता की वाजिब मांग को अनुसना कर रही है। इसलिए अब आंदोलन को तेज किया जाएगा। कल जयपुर में विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ से भी वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा।
इन्होंने दिया धरना स्थल पर आकर समर्थन
मीडिया प्रभारी दिनेश हेड़ा ने बताया कि प्रतिदिन धरना स्थल पर लोग अपना समर्थन देने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को धरना स्थल पर नूतन प्रभात सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुरली मनोहर टेलर ने आकर समर्थन दिया। इसके बाद शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने आकर समर्थन दिया इसमें वरिष्ठ फिजिशियन डा.केके शर्मा, क्षय रोग विशेषज्ञ डा. बीएल भूतड़ा, आईएमए के सचिव डा. रणवीर चौधरी, डा. रामकिशोर डोंगीवाल भी आए और धरने पर बैठे वकीलों को संबोधित किया। बीआर मिर्धा कॉलेज के छात्र नेता रविन्द्र धूण, गोपाल भांबू, जगदीश सारण, अजीत बाजिया, कमल, रामावतार चौधरी, हरीश पारीक आदि धरना स्थल पर आकर वकीलों की मांगों के पक्ष में अपना समर्थन दिया।





