जिला परियोजना समन्वय समग्र शिक्षा के कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में कैंप का आयोजन
नागौर // जिला परियोजना समन्वय समग्र शिक्षा के तत्वाधान में सोमवार को हवाई पट्टी के पास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं हेतु अंग उपकरण वितरण कैंप का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव रहे। कार्यक्रम में नागौर जिले के 15 ब्लॉक से सत्र 2021-22 में मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैंप में चिन्हित 82 विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं को अंग उपकरण वितरित किए गए। अंग उपकरण पाकर बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी।
इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने संबोधित करते हुए बच्चों के अभिभावकों से कहा कि वह अपने बच्चों की परेशानियों को खुशी-खुशी स्वीकार करें एवं उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दें आपके संघर्ष अधिक रहेंगे लेकिन अवसर भी मिलेंगे। जिला कलक्टर ने दिव्यांगता की विभिन्न श्रेणियों के बारे में अभिभावकों से जानकारी साझा की एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुंशी खान रहे। कार्यक्रम अधिकारी समावेशी शिक्षा ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैंप 2021-22 में ब्लॉक लाडनूं एवं ब्लॉक डेगाना में जिला स्तरीय कैंप का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के 82 बच्चों को विभिन्न उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया जिसके तहत आज बच्चों को उपकरण प्रदान किए गए।