नागौर // तहसील के श्रीबालाजी गांव के प्रसिद्ध जगदंबा चौक में स्थित सुखदेव पुरी महाराज के मंदिर प्रांगण में श्री बालाजी के कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सत्संग प्रमुख पुखराज सांखला ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को यात्रा से संबंधित जानकारी प्रदान की एवं सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी देकर यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर केसरीचंद तापड़िया, रामधन बिश्नोई, हेमंत शर्मा, रामेश्वर जोशी, गोवर्धन लाल तापड़िया, सुरेश कुमार सारस्वत, भागीरथ राठी, हनुमान सारस्वत, हेमंत जाजड़ा, श्याम सुंदर, लीलाधर शर्मा, भीकम चंद सोनी, नरेंद्र गहलोत, श्रीनिवास, बजरंग दल के जिला सहसंयोजक हरीश चौधरी, जिला अध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत, प्रखंड के अध्यक्ष बालमुकुंद ओझा, जिला मंत्री मेघराज राव, सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे । बजरंग दल के जिला सहसंयोजक हरीश ने बताया कि नागौर जिले की यह यात्रा श्रीबालाजी गांव से प्रारंभ होकर अलाय गोगेलाव होती हुई नागौर जिला मुख्यालय पर पहुंचेगी।