राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता 17 को शारदा बालिका निकेतन के सभागार में

शिक्षा

भारत विकास परिषद का आयोजन

नागौर // भारत विकास परिषद शाखा नागौर के स्थायी प्रकल्प “राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता” का आयोजन रविवार 17 सितंबर को शारदा बालिका निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के विशाल सभागार में होगा। इस राष्ट्रीय प्रकल्प के प्रभारी ललित पाराशर ने बताया कि राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में परिषद द्वारा केंद्र स्तर से ही निर्धारित देशभक्ति गीतों की पुस्तक राष्ट्रीय चेतना के स्वर में से गीतों का चयन करके सामूहिक रूप से गायन किया जाता है। इसमें विद्यालय के कक्षा छठी से बारहवीं तक के अधिकतम 08 छात्र – छात्राएं भाग ले सकतें हैं। सामूहिक गान के साथ कोई तीन पारंपरिक वाद्य यंत्रों का वादन किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता में हिन्दी, संस्कृत और प्रादेशिक भाषा में गीतों का गायन किया जाता हैं। प्रतियोगिता के परिणाम में हिन्दी और संस्कृत दोनों भाषाओं के गीतों का योगफल की गणना की जाती है। प्रादेशिक भाषा के सामूहिक गीत का परिणाम अलग से घोषित किया जाता है।नागौर शाखा द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में सेंट एंसलम्स उच्च माध्यमिक विद्यालय, धनराज स्कूल, महर्षि जनार्दन गिरि पुष्टिकर माध्यमिक विद्यालय, शारदा बाल निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालवा और शारदा बालिका निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय भाग लेंगे। नागौर शाखा स्तर पर विजेता दल आगामी 08अक्तूबर को लाडनूं में आयोजित प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा। इस प्रकल्प के सह प्रभारी प्रवीण बांठिया और नरेंद्र सोनी द्वारा विभिन्न विद्यालयों से संपर्क किया गया और टीमों का गठन किया गया।