पद्मश्री भाम्भू ने गिनानी तालाब की दीवार के पास लगे पेड़ों को बचाने की मांग उठाई, कलेक्टर को भेजा पत्र

प्रशासन

नागौर // जाने-माने पर्यावरण प्रेमी व पद्मश्री से सम्मानित हिम्मताराम भाम्भू ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर गिनानी तालाब की दीवार के पास दरगाह रोड पर वर्ष 2012 में लगाए गए 750 पेड़ो को बचाने की मांग की है। उन्होंने कलेक्टर लेकर पत्र में अवगत कराया है कि यहां पर अंग्रेजी बबलू को हटवा कर नए सिरे से पेड़ लगाकर इस ऑक्सीजन पार्क का सौन्दर्यकरण किया जाए। भाम्भू ने अपने पत्र में अवगत कराया के वर्ष 2012 में तत्कालीन नागौर जिला कलेक्टर एसएस बिस्सा के सानिध्य में नगर परिषद व वन विभाग द्वारा 750 पौधे लगाकर यहां पर ऑक्सीजन पार्क बनाया था। जिनमें से 450 बड़े पेड़ों को असामाजिक तत्वों ने तेजाब डालकर खत्म कर दिया है। यहां पर भूमाफिया और असामाजिक तत्व आए दिन गोबर के ढेर लगाकर अतिक्रमण करते जा रहे हैं मगर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व इस जमीन को कब्जा करने की नीयत से यहां गोबर डालकर कब्जे कर रहे है मगर फिर भी नगर परिषद इस ओर न ध्यान दे रही है और न ही कब्जे हटा रही है। भाम्भू ने अपने पत्र में कलेक्टर से निवेदन किया कि वे नगर परिषद की जेसीबी से अंग्रेजी बबूलों को यहां से तुरत हटवाए तथा यहां नए पेड़ लगाकर इस ऑक्सीजन पार्क का वापिस सौन्दर्यकरण करावे। भाम्भू ने इस पार्क को सुरक्षित रखकर इसका अस्तित्व बचाए रखने की अपील की है।