बेनीवाल बोले मारवाड़ और मालानी व्यवस्था परिवर्तन के लिए संकल्पबद्ध
बाडमेर-नागौर // राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की अगुवाई में बुधवार को आरएलपी की सत्ता संकल्प यात्रा बालोतरा व बाड़मेर जिले में पहुंची। बालोतरा ,बायतु के पाटोदी में हुए रोड़ में यात्रा को भारी समर्थन प्राप्त हुआ,लोगो के हुजूम में सांसद बेनीवाल और यात्रा में आए नेताओं का भव्य स्वागत किया। बालोतरा में रोड़ शो हुआ, बालोतरा में आर एल पी नेता थानसिंह डोली के नेतृत्व में सत्ता संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत हुआ।
रोजगार के मुद्दे को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा आरएलपी 80 प्रतिशत स्थानीय लोगो को रोजगार में प्राथमिकता देने के मुद्दे को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है। बेनीवाल ने कहा नेता कंपनियों के मुनीम बन गए इसलिए स्थानीय लोगो को रिफाइनरी सहित अन्य उद्योगो में स्थानीय लोगो को रोजगार नही दिया जा रहा है,उन्होंने आरएलपी के एजेंडे का जिक्र करते हुए कहा की सड़क से लेकर संसद तक 80 प्रतिशत स्थानीय लोगो को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग उठाई है।
पाटोदी में उमड़ा अपार जन समूह
बेनीवाल ने बायतु विधानसभा में भी रोड़ शो किया और पाटोदी में भी सत्ता संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने पाटोदी में विशाल जन सभा को सम्बोधित किया और सामाजिक और राजनैतिक मुद्दे पर अपनी बात रखी । सांसद ने हाल ही ने समाप्त हुए लोक सभा के विशेष सत्र का जिक्र करते हुए कहा आनन- फानन में सत्र बुलाया और लोगो को लगा कुछ विशेष करेंगे लेकिन कुछ नही किया और महिला आरक्षण से जुड़ा बिल लाए वो भी तत्काल लागू नहीं हो पाएगा क्योंकि जनगणना के बाद परिसीमन होने के बाद महिला आरक्षण लागू होगा और सरकार की मंशा अगर समय पर लागू करने की होती तो 9 साल पहले यह बिल लेकर आती। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की जरूरत के कई बिलों को सरकार लेकर नही आई वहीं सांसद ने पेपर लीक,भ्रष्टाचार और अपराध से जुड़े मामलों पर गहलोत सरकार को घेरा और सवालिया निशान खड़े किए। अग्निपथ को लेकर सांसद ने कहा सेना में संविदा भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का सबसे पहले मेने विरोध किया और आर एल पी ने केंद्र के इस निर्णय के खिलाफ जोधपुर में बड़ी रैली की और कड़ा संदेश केंद्र को दिया और दिल्ली कूच भी इस मामले को लेकर करेंगे।

सांसद बेनीवाल ने कसा हरीश पर कसा तंज
सांसद बेनीवाल ने पाटोदी ने स्थानीय विधायक हरीश चौधरी पर तंज कसते हुए कहा की सत्ता में रहते हुए उन्होंने कुछ नही किया और अब बड़े बड़े होर्डिंग लगाकर बढ़ता बायतु जैसा स्लोगन लिख रहे है परंतु बायतु में विकास तो नही बढ़ा लेकिन नशा और अपराध बायतु में जरूर बढ़ गया ,सांसद ने कहा , बायतु विधायक ने उन पर पत्थर फिंकवाए। सांसद बेनीवाल ने कहा देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर भाजपा और कांग्रेस बात नही करना चाहती है ऐसे में आगामी चुनाव में दोनो दलों को करारा जवाब देना है। सांसद ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव आरएलपी मजबूती से सभी सीटों लड़ेगी।
गुरुवार को रहेंगे इन स्थानों के दौरे पर
सत्ता संकल्प यात्रा गुरुवार को चौहटन ,गुढ़ामालानी और सांचौर जायेगी जहां बेनीवाल सभाओं को संबोधित करेंगे। भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग,मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी,आर एल पी नेता उम्मेदाराम बेनीवाल , रऊफ खान मेहर सहित कई नेता सांसद के साथ रहे।
