ऐम एकेडमी में शिक्षाविद मिर्धा की स्मृति में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

शिक्षा

नागौर // शहर के शिवबाडी के समीप स्थित ऐम एकेडमी में शनिवार को शिक्षाविद स्वण् पुरखाराम मिर्धा की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। इस दौरान मिर्धा की पुण्यतिथि पर बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता संस्थान निर्देशक धीरज सैनी इस कार्यक्रम में 90% से ज्यादा नंबरों से उत्तीर्ण सेकेंडरी हाई सेकेंडरी के 20 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। सम्मानित छात्र छात्राएं कृष्ण शर्मा, पलक सोलंकी, दक्षा सांखला, चिराग सोनगरा, प्रिया चौधरी, रिंकू वैष्णव, सुनील बाना, रोहित झाझग, अलका, दिलम शर्मा, करण प्रजापत, शुभम पवार, विकास पवार, इशिका मिर्धा, सतीश, इसरानी शर्मा, हिमेश, अभिषेक बायोलॉजी में और माणक साइंस में सम्मानित किए गए। साथ में लोकेश रांकावत को भी सम्मानित किया गया। जिन्होंने बोर्ड का परिणाम 100% रखा है। इस कार्यक्रम में समाजसेवी चतरभुज रांकावत एवं रविंद्र मिर्धा, हरिकिशन भाटी एवं संस्था प्रधान धीरज सैनी के अलावा संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में लोकेश रांकावत ने छात्र छात्राओं के साथ अपना अनुभव साझा किए।