जाट हॉस्टल में समाज के मौजीज लोगों ने किया अभिनंदन
नागौर // नागौर के मानासर स्थित जाट हॉस्टल में राजस्थान राज्य वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष और चार बार के डेगाना से विधायक रहे दिग्गज किसान नेता रिछपाल मिर्धा का प्रथम बार छात्रावास में आगमन पर संस्था अध्यक्ष मेहराम नंगवाड़िया, कार्यवाहक अध्यक्ष शंकरलाल जाखड़ और सचिव अर्जुनराम लोमरोड़ तथा कार्यकारिणी सदस्य प्रेमसुख जाजड़ा, मेहराम धोलिया, रामकरण डूकिया, माणक चौधरी, राम्प्रकाश मिर्धा, विंग कमांडर पूर्णमल बेनीवाल, मियाल चौधरी, पवन काला, रामनिवास धेड़ू, देवकरण चांगल, हरदेव गारू, प्रेमसुख फिडोदा तथा छात्रावास के अधीक्षक दिनेश खुडखुडिया, विजय जिंजा, छोटूराम गोदारा, प्रेम खुडखुडिया, रामप्रकाश राजावत, नरेंद्र डूकिया, महेंद्र,राजेंद्र पिचकिया आदि छात्रों ने भव्य अभिनंदन किया।
उन्होंने छात्रावास के लिए पांच करोड़ रुपयों की सहायता 100 / 150 व्यक्तियों से मदद करने का भी विश्वास दिलाया ताकि गरीब ग्रामीण छात्रों को अधिक शिक्षा का मौका मिल सके। ज्ञात रहे कि रिछपाल मिर्धा और उनके सहयोगियों ने 2015 में जाट समाज को निशुल्क 4.5 बीघा जमीन हॉस्टल हेतु दान दी। छात्रावास शुरू हुए अभी 45 महीनों हुए हैं जिसमे 100 सरकारी पदों पर 69 छात्रों का चयन हो चुका है। मिर्धा के साथ राघवेंद्र मिर्धा, डेगाना के विधायक विजयपाल मिर्धा, प्रेमसुख कड़वासरा, अजय जोशी, हरिराम मारुका आदि के साथ गाड़ियों का काफ़िला डीजे के साथ धूमधाम से छात्रावास में पंहुचा। इस अवसर पर पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा ने कहा कि वो इस गरिमामय पद पर आसीन होकर अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे और तेजाजी के भक्तों को अधिकाधिक सरकारी लाभ दिलाने और खरनाल में तेजाजी के भव्य मंदिर के निर्माण का भी प्रयास करेंगे।