भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद संतोष अहलावत इलाहाबाद की प्रेस वार्ता
नागौर // बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व झुंझुनू की पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने राजस्थान में हुए 16 पेपर लीक प्रकरणों के तार मुख्यमंत्री के घर तक जुड़े होने का अंदेशा जताया है। यहां नागौर के जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा नेत्री संतोष अहलावत ने कहा कि प्रदेश में युवाओं के साथ गहलोत सरकार ने बहुत बड़ा धोखा किया है और प्रदेश में एक के बाद एक पेपर लीक हुए और उसके तार मंत्रियों से जुड़े होने की पुष्टि हो गई और अब मुझे अंदेशा है कि इसके तार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर तक जुड़े हुए हैं जब भी जांच होगी तो यह तथ्य सामने आ जाएगा। अहलावत ने कहा कि राजस्थान में सबसे ज्यादा दुखी महिलाएं हैं आए दिन महिलाओं व बच्चों के साथ दुष्कर्म के मामले होते जा रहे हैं इसलिए इस बार प्रदेश की महिलाएं गहलोत सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा मतदान करके जाहिर करेंगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में यूपी की तरह डबल इंजन सरकार की जरूरत है जब यहां डबल इंजन सरकार बन जाएगी तो दुष्कर्म करने वाले, जमीनों पर कब्जा करने वाले, व पेपर लीक करने वाले माफिया को पूर्णतया समाप्त कर दिया जाएगा। भाजपा की पहली सूची में साथ सांसदों को टिकट देने और उसके बाद मचे बवाल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में संतोष अहलावत ने कहा कि हर आदमी की इच्छा होती है कि वह चुनाव लड़े लेकिन यह पार्टी का नेतृत्व तय करता है कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा इसलिए यह जो भी विरोध हो रहा है वह क्षणिक है और इसका डैमेज कंट्रोल समय रहते कर लिया जाएगा। कार्यकर्ताओं में थोड़ा बहुत गुस्सा होना वाजिब बात है लेकिन इससे पार्टी को कोई नुकसान नहीं है।
पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के राहुल गांधी ने 1 से 10 की गिनती समाप्त होने तक कर्ज माफी का वादा किया मगर पूरे 5 साल निकल गए, कांग्रेस ने किसी भी किसान का कर्ज अभी तक माफ नहीं किया है और यह पार्टी किसानों के नाम पर ओछी राजनीति कर रही है।
इस दौरान पूर्व मंत्री सी आर चौधरी ने कहा कि भाजपा के राज में देश की सीमाएं भी मजबूत हुई है और देश मजबूत हाथों में धीरे-धीरे विकसित होता जा रहा है। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष रामनिवास सांखला, किसान नेता लक्ष्मी नारायण मुंडेल, बुधारामराम गरवा, रमेश अपूर्वा व रमाकांत शर्मा भी मौजूद थे।