घर में घुसकर चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार

क्राइम

नागौर // घर में घुसकर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमले के प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह मामला 28 मई 2023 का है जब आरोपी ने माफी मांगने के बहाने एक युवक में घर में घुसकर उस पर चाकू से जानलेवा कर दिया था इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। अब वह पुलिस के हाथ आया है।
कोतवाली थानाधिकारी रमेन्द्र सिंह हाडा ने बताया कि नागौर शहर के भण्डारियों की गली में रहने वाले सौरभ पाराशर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई सचिन 28 मई 2023 को अपने परिवार सहित घर में बैठा था तब पुरानी रंजिश रखने वाला नागौर की कुंदनसिटी का निवासी सुनील कच्छावा घर पर आया और भाई सचिन से माफी मांगने के बहाने घर में घुस गया तथा उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने पीडित सचिन के भाई सौरभ पाराशर की रिपोर्ट पर नामजद मुकदमा दर्ज किया था। जिला पुलिस अधीक्षक ने इस प्रकरण के दर्ज होने के बाद मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर आसूचना कार्रवाई व अनुसंधान अधिकारी कोतवाली के उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने प्रकरण की जांच कर आरोपी सुनील कच्छावा निवासी कुंदनसिटी नागौर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है।