वर्ष 2018 से निर्माणाधीन था मानासर रेल फाटक का पुलिया, आवागमन सुचारू होने पर लोगों ने जताई प्रसन्नता
नागौर // मानासर रेल फाटक पर 5 वर्षों से दर्द झेल रही जनता के लिए खुशखबरी है। मानासर का ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया है और उस पर विधिवत आवागमन भी चालू हो गया है। जैसे ही शहरवासियों को इसकी जानकारी मिली तो लोगों में प्रसन्नता की लहर दौड गई है। शहर की जनता इस रेल फाटक पर बरसों से पुलिये का इंतजार कर रही थी मगर यह पुलिया पांच सालों तक रेंगता रेंगता बना और लेटलतीफी का शिकार भी हो गया। इस कारण जनता ने कई बार धरना प्रदर्शन भी किया मगर बुधवार बकायदा इसकी पूजा अर्चना कर इसे शुरू किया गया। हालांकि कई नेता इस पुलिये के चालू कराने के लिए सक्रिय रहे मगर लचर प्रशासनिक व्यवस्था के चलते यह पुलिया देरी का शिकार हो गया। जनता विगत 5 सालों से इस नासूर बने पुलिये के निर्मित होने व यहां आवागमन सुचारू होने का इंतजार कर रही थी अब इंतजार तो अब पूरा हो गया मगर उन नेताओं को मन मसोस कर रहना पडेगा जो यहां के अनावरण पटिटका पर अपना नाम लिखवाना चाह रहे थे। चुनावी आचार संहिता के कारण क्षेऋ के जनप्रतिनिधि इसके अनावरण शिला पर अपना नाम नहीं लिखा पाने के कारण आज अफसोस जरूर जता रहे होंगे क्योंकि उनकी लापरवाही के कारण ही यह पुलिया देरी का शिकार हुआ जिसे पन्द्रह माह में बन जाना था वो पांच साल बाद बनकर तैयार हुआ है। बहरहाल, जनता के लिए अच्छी खबर है कि उसे जिस पुलिये के चालू होने का इंतजार था वो इंतजार खत्म हो गया।
बीकानेर फाटक के पुलिये ने पकडी गति
उधर बीकानेर रोड रेल फाटक पर लंबे समय से बंद पडे पुलिया निर्माण कार्य ने भी गति पकड ली है। विगत एक पखवाडे से यहां छोटे छोटे काम हो रहे हैं। हालांकि इसके इसी वित्तीय वर्ष में बनकर तैयार होने पर अभी भी संशय है मगर उम्मीद जताई जा रही है कि मई 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले ये भी तैयार हो जाएगा। यह पुलिया भी पांच साल से निर्माणाधीन है इसे भी 15 माह में बनकर तैयार होना था मगर यह पुलिया भी ठेकेदार कंपनी की लापरवाही के चलते देरी का शिकार हो गया है। यहां की जनता पांच साल से बीकानेर रेल फाटक पर बार बार लग रहे जाम से रोजाना दोचार हो रही है मगर कोई सुनवाई वाला नहीं था। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जरूर एक बार इस पुलिये का मौका देखा और अधिकारियों को फटकारा भी मगर सांसद के कहने के बावजूद काफी महीनों बाद शुरू हुआ है मगर अब उम्मीद जगी है कि मानासर फाटक की तरह इसका भी जल्द से जल्द निर्माण पूरा होगा और आवागमन सुचारू होगा।