जैन ज्वलैर्स का उदघाटन, पदमजी की दुकान में अब मिलेगी ज्वैलरी की नई वैरायटी

व्यापार

बिजनेस न्यूज

नागौर // शहर के सदर बाजार इलाके में होका पोल के सामने पदमजी की दुकान के नाम से प्रसिद्ध जैन ज्वलैस के नए दो मंजिला शोरूम का उदघाटन दशहरे के पर्व पर समदडिया परिवार की श्रीमती किरण देवी समदडिया ने फीता काटकर किया। इस दौरान शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। जैन ज्वलैर्स के प्रोपराइटर अनिल समदडिया ने बताया कि हमारे नए प्रतिष्ठान में होल मार्क के आभूषण उपलब्ध है। इसके अलावा ज्वैलरी की नई वैरायटी भी यहां ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इस दौरान जैन ज्वैलर्स के संतोषचन्द समदडिया, विमलेश समदडिया, अनमोल, पीयूष समदडिया, अजीत पींचा सहित अनेक लोग मौजूद थे। इस मौके पर सभापति मीतू बोथरा, पार्षद नवरतन बोथरा, यतिराज शर्मा, वंदना समदडिया, अनिता समदडिया, धीरेन्द्र समदडिया, अभय समदडिया, सुनील पींचा, श्रीकिशन जोशी सहित अनेक लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि यह प्रतिष्ठान पदमजी की दुकान के नाम से प्रसिद्ध है तथा यह समदडिया जैन परिवार बरसों से आभूषणों का कारोबार करता है।