नागौर // निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम “स्वीप” के तहत वाहन रैली का आयोजन किया गया। जिसे नागौर तहसीलदार रामेश्वर गढवाल व नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या, जिला स्वीप प्रभारी बीङीओ रामदेव जांगीड ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम सुनील कुमार के नेतृत्व में जारी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मे वाहन रैली का आयोजन हुआ। मतदाता जागरूकता वाहन रैली की जानकारी देते हुए स्वीप प्रभारी ओमप्रकाश सेन ने रैली पुर्व संबोधन कार्यक्रम में मतदान प्रकिया चुनाव आयोग द्वारा मतदान सुगमता व पारदर्शिता हेतू विभिन्न ऐप मतदान दिवस, पोलिग बुथ व्यवस्था पर जानकारी प्रदान की गई। स्वीप सहायक आनंद सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत वृद्धि के लिए मतदाताओं को वाहन रैली के माध्यम से मतदान करने का आह्वान किया गया। वाहन रैली कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सहायक स्वीप प्रभारी संजय कुमार व्यास ने बताया कि तहसील, पंचायत समिति, नगरपरिषद व उपखंड नागौर स्वीप टीम के संयुक्त तत्वावधान मेंआयोजित वाहन रैली मे शहरी क्षेत्र के बीएलओ, सुपरवाईजर, नगरपरिषद, तहसील, पंचायत समिति के कार्मिकों ने भाग लिया । शहरी व युवा मतदाता जागरूकता लक्ष्य के साथ रैली नकाश गेट गाँधी चौंक, दिल्ली दरवाजा, मुख्य बस स्टैंड, डेह रोङ, दरगाह रोड, माहीदरवाजा, नया दरवाजा, परशुराम सर्किल, होते हुए पुनः नगरपरिषद कार्यालय पहुँची। जागरूकता नारों व गीतों के मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया। वाहन रैली में एईएन मकबूल अहमद, दीपक गेदवाल, पवन कुमार चांगरा, इंस्पेक्टर विजय चांगरा, अशोक बारसा, स्वीप रथ चालक महेन्द्र शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक अनिल, रामेश्वर, ताल्लुका विधिक सेवा समिति के ओमप्रकाश पुरोहित सहित बीएलओ, सुपरवाईजर, कार्मिकों ने भाग लिया।