अभी तक कांग्रेस व आरएलपी ने घोषित नहीं किए नागौर सीट से अपने उम्मीदवार, निर्दलीयों ने भी नहीं भरा कोई पर्चा
नागौर // नागौर विधानसभा सीट से चुनाव लडने के लिए अब तक 16 उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों ने नामांकन पत्र तो यहां एसडीएम ऑपिफस से हासिल कर लिए हैं मगर विगत 3 दिनों में किसी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है। वजह साफ है कि इस सीट पर केवल भाजपा ने ही ज्योति मिर्धा का टिकट फाइनल किया है शेष कांग्रेस व आरएलपी ने कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। विगत 30 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इन तीन दिनों में कुल 16 फॉर्म एसडीएम ऑपिफस से लोगों ने हासिल कर लिए मगर अभी तक किसी ने नामांकन भरा नहीं है।
जानकारों की मानें तो भाजपा की घोषित प्रत्याशी डा ज्योति मिर्धा के नाम से भाजपा नेता महेंद्र पहाडिया फॉर्म ले चुके हैं। इसी तरह आरएलपी के नाम से किशनाराम, आम आदमी पार्टी की तरफ से रेखा पत्नी खींवराज सहित पूर्व विधायक हबीबुरर्हमान के नाम से अब्दुल राशिद खान नामांकन पत्र रिर्टनिंग अधिकारी कार्यालय से नामांकन पत्र प्राप्त कर चुके हैं मगर इसमें से अभी तक किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। हर चुनाव मे यहां निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में उतरते हैं मगर अभी तक एक भी निर्दलीय प्रत्याशी सामने नहीं आया है। किसी भी निर्दलीय ने अपना नामांकन दाखिल नही किया है।
ज्योति मिर्धा 3 को भरेगी पर्चा
उधर भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा 3 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करेगी। उन्होंने अपने सोशल एकाउंट पर इस आशय की जानकारी शेयर की है। बताया जा रहा है कि वे 3 नवंबर को सुबह 11 बजे पशु प्रदर्शनी स्थल पर एक रैली करेगी और उसके बाद अपना नामांकन दाखिल करने जाएगी।