मौके पर नहीं मिला चेतक उद्योग का कोई प्रतिनिधि, सूचना देने के बाद नहीं आया तो अधिकारियों ने लगाया ताला
नागौर // दीपावली के मददेनजर खाद्य सामग्री के नमूने लेने के लिए जब खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने आज निकटवर्ती श्रीबालाजी के मैसर्स चेतक उद्योग मसाला इकाई पहुंची तो मौके पर इस फर्म का कोई प्रतिनिधि नहीं मिला। इस पर टीम ने उद्योग संचालक के नंबर लेकर उसे कॉल किया मगर उसने मौके पर आने पर असमर्थता जताई। इस दौरान टीम ने वहां 40 कटटों में हल्दी, मिर्च व धनिया पाउडर के 40 कटटे देखे जो खुले थे और टीम को वे अमानक लगे। इस पर टीम ने पडौसी दुकानदार की मौजूदगी में इस मसाला निर्माण इकाई के दो कमरे सीज कर ताला लगा दिया तथा उद्योग संचालक के नाम नोटिस चस्पा कर दिया। इस कार्रवाई की श्रीबालाजी में खासी चर्चा रही। इसके बाद टीम ने उसे पाबंद किया कि वे अधिकारियों की मौजूदगी में ही इन कमरों को खोलेगा अन्यथा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुरानी मिठाई व तेल को नष्ट कराया
इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने अलाय में मैसर्स महादेव मिष्ठान भंडार के यहां निरीक्षण कर लगभग 20 किलो पुरानी मिठाई एवं पांच लीटर कढ़ाई में काम में लिए जा रहा तेल को नष्ट करवाया। इसी प्रकार श्री मिष्ठान व नमकीन भंडार अलाय नागौर पर भी लगभग 10 किलो पुरानी मिठाई को नष्ट करवाया गया। इसके अलावा नागौर में रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मैसेज गणपति उद्योग व शुभ मंगल प्रोडक्ट के यहां से हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर व मिर्च पाउडर के नमूने लिए गए। निरीक्षण के दौरान खाद्य अनुज्ञा पत्र दुकान पर प्रदर्षित करने एवं मिठाईयो तथा पेक्ड खाद्य पदार्थो पर निमार्ण तिथि व एक्सपायरी डेट अंकित किये जाने हेतु साथ ही सभी खाद्य प्रदार्थो को ढक कर रखने एवं साफ.सफाई करने हेतु सभी खाद्य कारोबारकर्ताओ को पाबन्द किया गया।