शैक्षणिक भ्रमण के लिए शारदा बाल स्कूल के भैया व आचार्य गुजरात रवाना

शिक्षा

नागौर // शारदा बाल निकेतन उच्च माध्यमिक नागौर के भैया एवं आचार्य पांच दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के लिए गुजरात रवाना हुए।  इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष केवलचन्द बच्छावत ने बताया कि बालकों के सर्वांगीण विकास ,शैक्षिक उन्नयन , भौगोलिक, धार्मिक ज्ञान मे लिए बढ़ोतरी के लिए बच्चों को प्रत्यक्ष अनुभव करवाया जाएगा जिससे बालकों में अपने देश की संस्कृति भूगोल एवं इतिहास को समझने में सहायता मिलेगी। आदर्श शिक्षण संस्थान के जिला सचिव राम सिंह राठौड़ ने बताया कि गुजरात मे गांधीनगर (अक्षरधाम) , द्वारका, सोमनाथ, केवड़िया( स्टैचू ऑफ यूनिटी) आदि स्थान पर बालक भ्रमण करेंगे।  इस अवसर पर इस अवसर पर मुकेश भाटी, गेनाराम गुरु, अरविंद बोड़ा, घासीराम चौधरी, कमला चारण, अरुणा दहिया, मोना व्यास, जवरीलाल जांगिड़ ,लक्ष्मीनारायण, विनोद सिसोदिया, प्रेमाराम गुरु, श्रवण कुमार, रघु सुथार,जगराम उपस्थित थे।