मोदी की सभा से पूर्व अनेक जनप्रतिनिधि हुए भाजपा में शामिल, कॉंग्रेस को लगा झटका

प्रशासन राजनीति

सभापति मीतू बोथरा, मुंडवा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विक्की सदावत व नागौर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सेन बीजेपी में शामिल

नागौर // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागौर आगमन से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। नागौर नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा, मुंडवा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम सदावत उर्फ विक्की सदावत, नागौर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सेन सहित आधा दर्जन से अधिक नगर परिषद नागौर के पार्षदों ने शनिवार सुबह यहां भाजपा कार्यालय में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। उनको पूर्व केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी, नागौर विधायक मोहन राम चौधरी तथा भाजपा जिला अध्यक्ष रामनिवास सांखला व नागौर से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर ज्योति मिर्धा ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कार्रवाई। इन नेताओं ने आज बीजेपी में शामिल हुए सभी जनप्रतिनिधियों को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर बीजेपी ज्वाइन करवाई।
इस दौरान नागौर नगर परिषद की सभापति मीतू बोथरा के पति पार्षद नवरत्न बोथरा ने कहा कि कांग्रेस शासन ने उन्हें बहुत परेशान किया इसलिए उनके पास और कोई चारा नहीं था। उन्होंने बताया कि वार्ड 37 की नीतू तोलावत, वार्ड 22 के पदमचंद, वार्ड नंबर 17 की पुष्पा भाटी, वार्ड नंबर 41 के प्रमिला कंवर और वार्ड नंबर 40 के अशोक बोराणा सहित अनेक निर्दलीय पार्षदों ने शनिवार को सुबह भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

नगर परिषद में अब भाजपा का बोर्ड

सभापति मीतू बोथरा वह उनके पति पार्षद नवरत्न बोथरा के सहित आधा दर्जन से अधिक निर्दलीय पार्षदों के भाजपा ज्वाइन करते ही अब नगर परिषद नागौर में भाजपा का बोर्ड हो गया है। गौरतलब है कि पूर्व में यहां पर निर्दलीय पार्षदों का बोर्ड था लेकिन शनिवार को जैसे ही सभापति व उनके समर्थक पार्षदों ने जैसे ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण की तो अब नगर परिषद में बोर्ड भाजपा का हो गया है।