राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले चन्द्रराज सिंघवी की मीडिया से बातचीत
नागौर // शिवसेना शिंदे गुट के राजस्थान प्रभारी चन्द्रराज सिघवी ने दावा किया है कि इस बार राजस्थान में भाजपा प्रचण्ड बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है। भाजपा करीब 120 सीटों से अधिक जीतेंगी वहीं कांग्रेस 50 या 55 सीटों पर ही हांफ जाएगी। वर्ष 2003 के विधानसभा चुनावों में सिंघवी ने ऐसा ही दावा किया था जो सच भी साबित हुआ था। सिंघवी एक जमाने में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं तथा भाजपा के भी कदृदावर नेता रहे हैं मगर इन दिनों शिवसेना शिंदे गुट के राज्य प्रभारी है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने जब शिंदे गुट ज्वाइन किया तो अपनी शर्त रख दी थी कि वे भारतीयता, सनातन धर्म व नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को मानने वाले हैं तथा समान विचारधारा होने के कारण ही वे भाजपा की जीत का दावा कर रहे हैं। शिवसेना शिंदे ने राजस्थान में केवल एक ही उम्मीदवार उतारा है बाकी सीटों पर समान विचारधारा के कारण भाजपा का समर्थन किया है। उन्होंने नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व तारीफ करते हुए कहा कि मोदी के कारण ही पूरे विश्व में भारत की धाक जमी है इसलिए वे मोदी के फैन भी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजस्थान में वो ही सीएम बनेगा जो विधायक बनकर आएगा इसलिए जो नाम पहले चल रहे थे वे सब मैदान से बाहर हो गए हैं। उन्होंने वसुंधरा के अलावा दीयाकुमारी को भी सीएम का चेहरा माना मगर ये भी कहा कि वसंधरा का कोई मुकाबला नहीं है उन्हें शासन चलाने का अच्छा अनुभव है।
गहलोत को बताया भ्रष्टाचारी कंपनी का चेयरमैन
वरिष्ठ नेता चन्द्रराज सिंघवी अपने बडबोलेपन के लिए भी जाने जाते रहे हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला। गहलोत को उन्होंने भ्रष्टाचारी कंपनी का चेयरमैन बताया। बोले कि गहलोत ने प्रदेश के विकास का पैसा अपने प्रचार में लगा दिया तथा ये सरकार धन लुटाने वाली सरकार रही है। योजनाओं से किसी का भला नहीं होगा इसलिए उनकी हार तय है। सिंघवी ने बताया कि वे प्रदेश के दौरे पर निकले हैं। कई संभागों का दौरा कर चुके हैं। मारवाड की 41 सीटों के लिए बीकानेर व गंगानगर मिलाकर 56 सीटें है इसमें कांग्रेस को केवल 18 सीटें मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि जोधपुर में केवल गहलोत अकेले जीतेंगे। पाली, जालौर, सिरोही व उदयपुर में कांग्रेस का खाता ही नहीं खुलेगा। दौसा व सवाईमाधोपुर में केवल गुर्जर बेल्ट में सचिन की वजह से कांग्रेस कुछ सीटें जीतेगी मगर वहां भी भाजपा भारी रहेगी।
खुद को बताया नाथूराम मिर्धा का दत्तक पुत्र
उन्होंने स्वीकारा कि उन्हें राजनीति में आगे लाने वाले स्व नाथूराम मिर्धा थे। उन्हें जाटों के सम्मेलन में नाथूराम मिर्धा ने चौधरी की पदवी दी थी। इसलिए वे ज्योति मिर्धा के लिए ही नागौर आए हैं। इस परिवार का उन पर एहसान रहा है। उन्होंने दावा किया कि नागौर जिले की 10 में से 7 सीटें भाजपा जीत रही है लेकिन यह भी माना कि हनुमान अपने पद से नहीं बल्कि कद से चुनाव जीतेगा। इस दौरान भाजपा नेता राजेश चौरडिया व प्रमिल नाहटा भी मौजूद थे।
