मेड़ता सिटी // ऋषिकेश के योग आश्रम तपो भूमि के महामंडलेश्वर गंगाधर जी महाराज ने मेड़ता में मीरा मंदिर के दर्शन किए मीरा स्मारक का अवलोकन किया। स्वामी गंगा दास जी महाराज ने मीराबाई की अटूट कृष्ण के प्रति भक्ति एवं मीरा स्मारक को देखकर अभीभूत हुए। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल थानवी ने मीराबाई मंदिर एवं मीरा स्मारक में स्वामी जी का माल साफा में सोल से अभिनंदन किया। जोधपुर के पूर्व के पूर्व पार्षद विश्वजीत जोशी, मेड़ता के विमलेश व्यास एडवोकेट स्वामी जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। महाराज श्री का पुष्करणा गार्डन एवं शांति वन में भी स्वामी जी का माला में सफा से अभिनंदन किया गया। पूर्व पालिका अध्यक्ष ने हरिद्वार में बनने वाले मीर घाट की जानकारी भी स्वामी जी को दी। स्वामी जी ने बताया कि मीरा विश्व विख्यात हैमीरा की मीरा की कृष्ण के प्रति अटूट प्रेम के गीत पूरे विश्व में आज भी गूंज रही है। इस मौके पर कृष्णकांत जोशी, अनमोल थानवी, हिमांशु जोशी, दिलीप दवे, वीरेंद्र वर्मा, एडवोकेट प्रवीण प्रजापत, अशोक भैया, ब्लॉक कांग्रेस मेड़ता प्रवक्ता कैलाश गौड़, रामकुवार जांगिड़ ओर श्रीमती कल्पना पाराशर उपस्थित थे।