चुनाव अभिकर्ता अब्दुल राशिद खान ने किया इसका खंडन
नागौर// नागौर सीट से कांग्रेस के बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं पूर्व मंत्री हबीबुररहमान के कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा को समर्थन देने की एक पोस्ट आज दिन पर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती रही। देर शाम निर्दलीय प्रत्याशी हबीबुररहमान के चुनाव अभिकर्ता अब्दुल राशिद खान ने इस खबर का खंडन किया तथा उन्होंने इस आशय की एक शिकायत चुनाव अधिकारी से भी की है।
रिटेनिंग अधिकारी को दिए पत्र में अब्दुल राशिद खान ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी हबीबुररहमान अशरफी लाम्बा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आज भी चुनाव मैदान में है। उन्होंने ना तो कांग्रेस को ना ही कांग्रेस के प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा को समर्थन दिया है लेकिन इसके बावजूद कुछ विरोधी लोग जानबूझकर सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रामक सूचनाओं को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हबीबुरहमान अशरफी लाम्बा की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है जो कानूनन गलत है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। हबीबुरहमान के चुनाव अभिकर्ता अब्दुल राशिद खान ने रिटर्निग अधिकारी को पत्र देकर सोशल मीडिया के स्क्रीनशॉट भी भेजे हैं तथा पत्र में हबीबुररहमान की तरफ से ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।
झूठी अफ़वाह फैलाने वाले कार्रवाई के लिए हो जाएं तैयार
निर्दलीय प्रत्याशी हबीबुर्रहमान अशरफी लाम्बा ने बताया कि उनके द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने की झूठी अफ़वाह फैलाने वालों के खिलाफ रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी गईं हैं। ऐसे लोग अब कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहे। मैंने किसी को समर्थन नहो दिया हैं। मैं खुद चुनाव लड़ रहा हु।