जैनाचार्य जयमल महाराज का दीक्षा दिवस मनाया

धर्म-कर्म

अठियासन स्थित जय धाम के प्रांगण में हुआ जय जाप का अनुष्ठान

नागौर // आचार्य सम्राट 1008 जयमल महाराज का दीक्षा दिवस बुधवार को मनाया गया। जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में विभिन्न आयोजन हुए। जयमल जैन पौषधशाला में जयगच्छीय साध्वी प्रमुखा शारदा कंवर महाराज आदि ठाणा 6 के सानिध्य में जैनाचार्य का गुणगान हुआ। सीमा जैन व प्रियंका पारख ने भजन प्रस्तुत किया। संचालन संजय पींचा ने किया। दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक एकासन के प्रत्याख्यान हुए। लोढ़ा की चौक से श्रद्धालुओं का जत्था वाहनों द्वारा नागौर के निकट अठियासन रवाना हुआ। अठियासन के गुरु जयमल नगर स्थित जय धाम के प्रांगण में जय जाप, जय चालीसा, शांति जिन स्तुति का अनुष्ठान किया गया। राष्ट्रीय संघ की ओर से प्रभावना दी गई। शहर के ओसवाल न्यात की पोल में जय संघीय परिवारों की सामूहिक गोठ व सामूहिक एकासन का आयोजन हुआ।

साध्वी वृंद का हुआ विहार

इससे पूर्व सुबह 7:15 बजे साध्वी वृंद का सुशील धरम आराधना भवन से बोहरावाड़ी स्थित किशोरचंद ललवानी के निवास स्थान पर विहार हुआ। किशोरचंद ललवानी परिवार ने अल्पाहार व प्रभावना का लाभ लिया। रूपेश पींचा, प्रदीप बोहरा, पूनमचंद बैद, सुरेंद्र बांगानी, नितेश ललवानी, प्रीतम ललवानी, परम ललवानी, दिलीप पींचा, महेश जैन, प्रेमचंद चौरड़िया, पुष्पा ललवानी, रेखा सुराणा आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया। इस दौरान महावीरचंद भूरट, हरकचंद ललवानी, प्रकाशचंद बोहरा, नरपतचंद ललवानी, किशोरचंद पारख, पार्षद दीपक सैनी, दिलीप परिहार, नरेंद्र चौरड़िया, कन्हैयालाल ललवानी आदि मौजूद थे।