मतगणना रविवार को, प्रशासनिक तैयारियां पूरी
नागौर // नागौर जिले की 10 सीटों पर चुनाव लड चुके सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला रविवार को होगा। विगत 25 नवंबर से मतदान पेटियों में इनका भाग्य बंद है, ये पिटारा अब मतगणना दिवस 3 दिसंबर यानी रविवार को खुलेगा। उधर प्रशासन ने मतगणना दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। नागौर जिले की 5 विधानसभाओं यथा नागौर, खींवसर, जायल, डेगाना व मेडता के मतपेटियों की गणना शहर के बलदेवराम मिर्धा राजकीय पीजी कॉलेज परिसर में तथा डीडवाना जिले के यथा डीडवाना, नावां, मकराना, पबतरसर व लाडनू सीटों की मतगणना नागौर जिला मुख्यालय के माडी बाई मिर्धा राजकीय कन्या कॉलेज परिसर में रविवार को होगी। मतगणना रविवार सुबह 8 बजे शुरू होगी। माना जा रहा है कि दोपहर 12 बजे तक सभी सीटों के परिणाम सामने आ जाएंगे।
इन दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरेंद्र मिर्धा, चेतन डूडी, महेंद्र चौधरी, तेजपाल मिर्धा, जाकिर हुसैन गैसावत का तो भाजपा से ज्योति मिर्धा, मानसिंह किनसरिया, अजय क्लिक, विजय सिंह चौधरी, मंजू बाघमार, वहीं नागौर से बागी लड रहे पूर्व विधायक हबीबुरर्हमान, डीडवाना से बागी लड रहे युनूस खान और आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के भाग्य का फैसला रविवार को होगा।
प्रशासनिक तैयारियां पूरी
उधर मतगणना को लेकर प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। सभी विधानसभाओं के लिए 19-19 टेबलें लगाई गई है। मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। मतदान केंद्रों में प्रवेश के लिए पास भी जारी कर दिए गए हैं। दोनों मतगणना केंद्र पहले से ही पुलिस सुरक्षा में है। यहां पिछले 25 नवंबर से 24 घंटे की सुरक्षा गार्ड तैनात है। जिला कलेक्टर अमित यादव ने सभी कार्मिकों सेे निष्पक्षता व गंभीरता के साथ मतगणना के निर्देश दिए है। उन्होंने मतगणना केंद्रों का निरीक्षण भी किया तथा व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

यातायात व्यवस्था के लिए मार्ग डायवर्जन किए
उधर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने मतगणना केंद्रों के बाहर उमडने वाली भीड को नियंऋित करने के लिए यातायात डायवर्जन किया है। उन्होंने बताया कि बीकानेर रोड व जोधपुर रोड से आने वाले सभी वाहनों की पार्किंग मानासर के पशु प्रदशनी स्थल में निर्धारित की गई है। इसी तरह लाडनू व डीडवाना तथा मेडता साइड से आने वाले वाहनों को मूंडवा तिराहा होते हुए नागौर स्टेडियम के अंदर खडा किया जा सकेगा। इसी तरह जोधपुर से आने वाले शीतला माता मंदिर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मानासर के नाथूराम मिर्धा टस्ट परसिर में की गई है। उन्होंने बताया कि नागौर स्टेडियम से मानासर वाले मार्ग पर प्रशासनिक, पुलिस व अन्य अधिकारियों के वाहनों को छूट रहेगी। अन्य कोई वाहन इस मार्ग पर नहीं आ पाएगा। यहां बडी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।