कांग्रेसी सांसद धीरज साहू के पास मिले 350 करोड के काले धन के खिलाफ बीजेपी का नागौर में प्रदर्शन, फूंका साहू का पुतला

राजनीति

नागौर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर पुतला फूंक कर किया प्रदर्शन

नागौर // झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू के पास 350 करोड रूपए का काला धन बरामद होने के खिलाफ भाजपा ने यहां नागौर जिला मुख्यालय पर साहू का पुतला फूंका और कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश भाजपा के निर्देश पर ये विरोध प्रद्रर्शन यहां कलेक्ट्रेट के आगे हुआ। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने धीरज साहू का पुतला फूंका और फिर कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही भ्रष्टाचार की जड रही है और इसके सांसदों व नेताओं के पास अकूत काला धन है जो अब धीरे धीरे बाहर आ रहा है मगर इसके बावजूद कांग्रेस के बडे नेता चुप्पी साधे बैठे हैं। करीब 350 करोड रूपए अकेले सांसद के पास काला धन बरामद होने से कांग्रेस का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है।

ये रहे मौजूद

धीरज साहू के पुतला दहन के दौरान भाजपा जिला महामंऋी रमेश अपूर्वा, भोजराज सारस्वत, रामधन पोटलिया, महेन्द्र पहाडिया, एडवोकेट गोविंद सोनी, मगनीराम साखला, नागौर शहर मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर जांगिड, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनीष काला, ओम प्रकाश सेन, रामचंद्र धुंधवाल, ओम प्रकाश नागौरा, कपिल तोलावत, अविनाष बिंजावत, नेमीचंद वैष्णव, भरत टाक, शिव कुमार राव, यतिराज धनावत पार्षद, पदम सारस्वत, दीपक सोनी, नरेन्द्र सियोता, सूरज नागौरा, प्रतीक पारीक, महिपाल ईनाणीया, प्रमोद सोनी, प्रमोद बाकलीवाल, नवरतन गहलोत, पवन नागौरा, रामनिवास बिष्नोई, विनोद आचार्य, कालूराम बोराणा, किशोर पारख, राजकूमार पहाडिया, ओमप्रकाष भादू, पुखराज मेघवाल, इकबाल चौहान, जहांगीर खान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।