जिला स्तरीय साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
नागौर // जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें आगामी दिनों में होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्राए विभिन्न विभागों के भूमि आवंटनए राजमार्गों के कार्यए सड़क सुरक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ यादव ने केंद्र सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक प्रचार. प्रसार करने एवं लाभार्थियों से संवाद करने के लिए आगामी दिनों में आयोजित होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियां पूरी करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन समय पर पूरा करनेए पल्स पोलियो अभियान के तहत शत प्रतिशत बच्चों को दवा पिलानेए जिले में बनने वाले फूड पार्क की स्थिति की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सर्दी के समय सड़क पर सोने वाले बेसहारा लोगों की व्यवस्थाएं रैन बसेरो में करने के लिए नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने बढ़ती सड़क दुघर्टनाओं की रोकथाम के लिए सड़कों के किनारे झाड़ियां हटवाने, ब्लैक स्पॉट की पहचान करने, सड़कों पर गड्ढे भरने तथा सड़कों के सभी पेचवर्क कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर डॉण् अमित यादव ने दुर्घटना बीमा योजना के प्रकरणों तथा अन्य सहायता से संबंधित प्रकरणों का समय पर निस्तारण करनेए डीएमएफटी फंड से जिले में शिक्षा एवं चिकित्सा विभाग के कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिले में गौशालयों के फंड, रेलवे के आरओबी कार्य तथा जिले में चल रहे अन्य बड़े निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। इससे पूर्व बैठक में सांख्यिकी अधिकारी संजय सोनी ने जिले के सतत विकास लक्ष्यों के संकेतको के बारे में सभी संबंधित विभागों को समय पर जानकारियां भेजने एवं जिले की रैंकिंग से अवगत करवाया। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार गुप्ता, एडिशनल एसपी सुमित कुमार, एसीईओ दलीप कुमार, जिला रसद अधिकारी अंकित पचार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश वर्मा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।