41 वा राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन संगरिया में आयोजित

शिक्षा

पुरानी पेंशन योजना को बहाल रखने और शिक्षकों के स्थानांतरण के मुद्दे छाए रहे

नागौर // राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का 41वा राज्यस्तरीय शैक्षिक सम्मेलन दिनांक 19 जनवरी से 20 जनवरी 2024 को 2 दिन का संगरिया की पंचायती धर्मशाला में आयोजित किया गया। नागौर के जिला मंत्री किशनलाल बोहरा ने बताया कि सम्मेलन में नागौर जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए जिले की कार्यरत सात उपशाखाओं के प्रतिनिधि नागौर, मूंडवा, खींवसर, जायल, मेड़ता, डेगाना एवं रिया से अपने साथियों के साथ नागौर जिले के जिला संयुक्त मंत्री चैनाराम मलगठ के नेतृत्व में संगरिया पहुंचे ।
सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर शिक्षक नेताओं ने शिक्षकों को गैर शिक्षक कार्यों से मुक्त रखने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल रखने एवं तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण किए जाने के मुद्दों को लेकर सरकार से मांग की। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के श्रीगंगानगर जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उद्घाटन अवसर पर संगठन के अध्यक्ष शशि भूषण शर्मा प्रदेश महामंत्री महेंद्र पांडे, वरिष्ठ शिक्षक नेता शिवशंकर ओझा, हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष हंसराज बिस्सू, जिला मंत्री सोम सेन सहित शिक्षक नेताओं ने संबोधित किया एवं शिक्षकों की मांगों के मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। सम्मेलन के समापन अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक नेता शिव शंकर ओझा ने आये हुए शिक्षकों को संबोधित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया तथा उन्हें आश्वस्त किया कि संगठन सदैव शिक्षकों हित के लिए काम करेगा साथ ही शिक्षक नेता ने सरकार से अनुरोध किया कि शिक्षकों की न्यायोचित मांगों को पूरा करते हुए समय पर डीसीपी किए जाने की मांग की।