बालवा में उच्च माध्यमिक स्कूल में विधायक कोटे से निर्मित कक्षा कक्ष का हुआ लोकार्पण

शिक्षा

वार्षिक उत्सव उत्कर्ष 2024 संपन्न

नागौर // जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव बालवा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी ने की। सहायक डाक अधीक्षक नागौर साजन राम मुख्य अतिथि की रुप मे मौजद थे। समाजसेवी जावेद गोरी, प्रमिल नाहटा, भाजपा जिला अध्यक्ष रामनिवास सांखला, रघुवीर भाटी ,सरपंच प्रतिनिधि कुंभाराम सियाग ने कार्यक्रम की विशिष्ट अथिति रूप में भूमिका निभाई। कार्यक्रम मे संध्या और सहेलियों ने सरस्वती वंदना नृत्य, ऊर्मिला की टोली ने रंगीला राजस्थान पर नृत्य कर सभी को तालियां बजवाने पर मजबूर कर दिया। दीपिका और सहेलियों ने- योद्धा बन गई मैं …गीत पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम मे खुशबू, रेश्मा, अन्नु कवर एवं सहेलियो ने योगचाप, मनोज, सुनील जाखड, राजेश, गुमान, समीर, आदिल, निम्बाराम, कालूराम, हीरालाल ने घोष का अद्भुत प्रदर्शन किया। प्रियंका के नेतृत्व मे जशोदा, अनिता, मनिता, पिंकी, सुमन, आरती पूनम, खुशबू, वर्षा, मोनिका, मनफूल, सुरैया ने संगीतमय योगासन कविता, हेमलता ने पिरामिड का प्रदर्शन किया। बहन पलक ने विकसित भारत और सिमरन ने बडो के प्रति आदर भाव पर अपने विचार प्रकट किए।

चौधरी ने दैनिक व्यवहार पर दिया बल

पूर्व विधायक मोहन राम चौधरी विद्यालय मे विधायक कोटे से बने कक्षा कक्ष का लोकार्पण किया।विद्यालय की ओर से चौधरी को अभिनंदन पत्र, और स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी ने संबोधित करते हुए बताया कि विद्यार्थियों अपनी दिनचर्या बनाकर उसके अनुरूप दैनिक व्यवहार करना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साजन राम सहायक डाक अधीक्षक ने विद्यार्थियों के प्रत्यक्ष संवाद कर नैतिक शिक्षा पर चर्चा करते हुए दैनिक शारिरिक व्यायाम, सात्विक भोजन, बडो के प्रति आदर भाव, तथा घर पर सत्संग और स्वाध्याय के बारे मे सीधा संवाद किया। पार्षद रघूवीर भाटी ने कार्यक्रम मे भाग लेने वाले, खेल, शिक्षा , सांस्कृतिक कार्यक्रम मे उत्कृष्ट प्रदर्शन, कक्षा मे सर्वाधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियो को 13 हजार की राशि के स्मृति चिन्ह पुरस्कार के रूप ने दिए। प्रिंसिपल आनंद सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व धन्यवाद ज्ञापित किया। मतदाता दिवस पर मतदाता शपथ ग्रहण कराई गयी। जिला फल सब्जी अध्यक्ष रामकुमार भाटी की तरफ से सभी विद्यार्थियो को फल वितरित किए गए। ठेकेदार हुक्माराम ने 5100 सहयोग राशि भेंट की। सीबीइओ अनिता बागडी की गरिमामयी उपस्थिति रही। आप द्वारा भारत माता पूजन कार्यक्रम,विद्यार्थियो का संवाद के माध्यम से प्रबोधन मे सहभाग किया। विद्यालय परिवार द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम पिंकू वर्मा, कविता टाक, शारीरिक कार्यक्रम मोनिका सिद्ध, जया चौधरी, विमला शर्मा के नेतृत्व मे संपन्न हुए।

चांदी के सिक्के देकर इनको किया सम्मानित

भामाशाह रवि कुमार बोथरा ने बोर्ड कक्षाओ मे प्रथम दिवस स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों, विभिन्न गतिविधियों सहयोग करने छात्रो और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षक हुलास चंद सुथार, पिंकू वर्मा, शंकर लाल मौर्य को चांदी के सिक्के देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शंकर लाल मौर्य, परमेश्वर राम, हुलासचंद सुथार, कुलदीप खत्री, हरिसिंह, मीरा, संतोष वैष्णव, जया चौधरी, पिंकू वर्मा, कंचन वैष्णव आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता नटवर राज ने किया।