नागौर-बीकानेर // सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य को शुक्रवार को नागौर में महर्षि जनार्दन गिरि सेवा सम्मान अर्पित किया गया। महर्षि जनार्दन गिरि शिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान आचार्य को साफा, माला, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गया। आचार्य द्वारा मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के फलस्वरूप यह सम्मान दिया गया। इस दौरान बंशीलाल पुरोहित, सुनील हर्ष, गोपाल जोशी, अनुराग पुरोहित, पवन सारस्वत, घनश्याम जोशी आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि आचार्य वर्तमान में शासन सचिवालय स्थित जनसंपर्क मुख्यालय में पदस्थापित हैं।