शहीद के आश्रितों को दी नियुक्तियां

प्रशासन

नागौर // डीडवाना-कुचामन जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेन्द्र सिंह जोधा के प्रयत्नों से भारत-चीन युद्ध 1962 के शहीद श्योकत अली खान, निवासी-चौलुखां के दोहित इरफान को कोषालय, डीडवाना में कनिष्ठ लेखाकार के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई तथा सैन्य सेवा के दौरान मृतक स्व. हवलदार छोटूराम भगत के पुत्र मोहनराम को जिला कलक्टर कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर व स्व. रंगरुट कमल किशोर के भाई जुगल किशोर को जिला कलक्टर कार्यालय, डीडवाना में पटवारी के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई।