सेवा भारती के तत्वावधान में सामूहिक विवाह 14 फरवरी को

समाज

नागौर // सेवा भारती समिति, नागौर के तत्वावधान में प्रथम सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 14 फरवरी को होगा। इस कार्यक्रम के निमित्त व्यापक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ शुरू की गई है। साथ ही अनेक भामाशाहों द्वारा आयोजन समिति को अपनी ओर से सामग्री प्रदान करने के कार्य का श्री गणेश किया गया।
श्री राम-जानकी सामुहिक विवाह सम्मेलन कार्य का श्रीगणेश करते हुए रामकिशोर जांगिड़ द्वारा पाँच जोड़ों के लिए तोरण सामग्री उपलब्ध करवाई गई । जांगीङ द्वारा यह सामग्री सेवा भारती जिला अध्यक्ष रामकुमार भाटी, मंत्री हरिकिशन टाक, घनश्याम प्रजापत, चम्पालाल व रामस्वरूप की उपस्थिति में प्रदान की गई ।