देर रात हुआ मुख्यमंत्री के यात्रा कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन

प्रशासन

मुख्यमंत्री मूंडवा से नागौर की बजाय पहले अमरपुरा पहुंचेंगे।

नागौर // मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिवसीय यात्रा कार्यक्रम के तहत 9 फरवरी, शुक्रवार को नागौर आयेंगे। प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री के दौर में गुरुवार दे रात आंशिक परिवर्तन हुआ है। वे 9 फरवरी, शुक्रवार को प्रातः 9:15 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 10:15 बजे खरनाल पहुंच कर वीर तेजाजी महाराज मंदिर में दर्शन करेंगे, इसके पश्चात मुख्यमंत्री खरनाल से 10:50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11:10 बजे मारवाड़ मूंडवा पहुंचेंगे जहां वीर तेजा महिला शिक्षण एवं शोध संस्थान के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम एवं गर्ल्स हॉस्टल के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री 2:25 बजे मारवाड़ मूंडवा से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर संत लिखमीदासजी धाम मंदिर अमरपुरा पहुंचेंगे। जहां अमरपुरा स्थित संत श्री लिखमीदास जी धाम मंदिर में दर्शन करेंगे। वहां से मुख्यमंत्री भजनलाल प्रस्थान कर 3.05 बजे नागौर पहुंचेंगे तथा इसके बाद 4.50 बजे गोगेलाव पहुंचेंगे। जहां पर गांव चलो अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे और रात्रि विश्राम गोगेलाव में ही करेंगे। मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 10 फरवरी को मुख्यमंत्री प्रात: 8:15 बजे गोगलाव से प्रस्थान कर नागौर हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां से 8:35 बजे जोधपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।