सेवा भारती का सर्वजातीय राम जानकी विवाह उत्सव संपन्न, वर वधु को आशीर्वाद देने उमड़े लोग

समाज

नागौर // सेवा भारती समिति नागौर के तत्वावधान में सर्वजातीय श्री राम जानकी सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। माली समाज छात्रावास ताऊसर रोड में आयोजित इस समारोह में सनातन समाज के सभी समाज बंधुओं द्वारा सक्रियता के साथ सहयोग किया गया व समाज के विभिन्न वर्ग के वरवधूओं का भाव भीना स्वागत किया गया। समरसता, सामूहिकता व संस्कारों से युक्त इस सामूहिक विवाह सम्मेलन से सभी आनंद से अभिभूत हुए।
समिति के प्रचार प्रभारी बालकिशन भाटी ने बताया कि संस्कार युक्त व पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी बंधुओं व भामाशाहों को बैठाकर भोजन प्रसाद प्रदान किया गया। भोजन प्रसाद का शुभारंभ भी भोजन मंत्र बोलकर किया गया। सभी वरवधू पक्ष के बंधुओं द्वारा अपने पदवेश खोलकर भोजन प्रसाद ग्रहण किया गया। पदवेश भी रेखांकन के आधार पर जमा कर रखे गए। कार्यक्रम में पानी पीने के लिए कांसे के बर्तनों का प्रयोग किया गया। कार्यक्रम में किसी भी प्रकार से यूज एंड थ्रो प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया गया। इसके साथ-साथ कार्यक्रम में सम्राट बैंड के द्वारा सभी संगीत कार्यक्रम भजन आधारित ही रखे गये जिसमें राम जन्मभूमि व श्री राम मंगल भजन भी शामिल रहे।

गणमान्य नागरिकों ने किया बारात का स्वागत

इस अवसर पर आयोजन स्थल पर बारातियों का स्वागत करने के लिए अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समाज के इन वरिष्ठ नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा करके तथा अभिवादन के साथ बारातियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मोहन राम चौधरी, शिव शंकर व्यास, प्रहलाद भाटी, भूराराम चौधरी, चंपालाल सांखला, सेवा भारती के जिला मंत्री हरिकिशन टाक, विजय प्रताप सिंह, सत्यनारायण सोनी, राजेश अग्रवाल, भवानी शंकर रांकावत, साजन राम, ताराचंद बंसीवाल, खगेश, हनुमान मित्तल, पवन जोशी, उम्मेद राम शर्मा, मालीराम, नरेंद्र सोनी, बालकिशन, सुरेश सोलंकी, बुद्धाराम नायक,, सुगनाराम गहलोत , भवानीशंकर रांकावत, पारसमल , भोजराज सारस्वत, पुखराज सांखला, शिवदेव भाटी,जीतूराम सैन, सुशील गोदारा, शंकर लाल मौर्य, जगबीर छाबा,कमल सोनी सहित अनेक बंधु उपस्थित रहे।

इन्होंने दिया मार्गदर्शन व आशीर्वाद

इस अवसर पर सेवा भारती के जोधपुर प्रांत अध्यक्ष नंदलाल भाटी, प्रांत उपाध्यक्ष मनोहर सिंह, प्रांत संगठन मंत्री स्वरूप दान ,प्रांत सेवा प्रमुख नटवर राज ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागौर विभाग संघचालक डॉ के आर गौड, जिला संघचालक मुकेश भाटी, नगर संघचालक मांगीलाल बंसल, विभाग प्रचारक गिरधारी लाल, संजय सोनी, मनोज चौहान, नागर चंद भार्गव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया व नव दंपतियों को शुभकामना दी गई। इस अवसर पर वर वधू को शुभकामना व आशीर्वाद प्रदान करते हुए सेवा भारती के जोधपुर प्रांत संगठन मंत्री स्वरूप दान ने मार्गदर्शन संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी इस धरती को माता कहते हैं। इस दृष्टि से हम सभी एक ही परिवार व एक ही कुटुंब के सदस्य हैं और इसी भाव से एकत्र आए हैं। उन्होंने कहा कि वर वधू ने अभी सूर्य की साक्षी में अपना वैवाहिक जीवन प्रारंभ किया है। सूर्य सत्य व सर्वकालिक है जो अपने पूर्वजों का भी साक्षी रहा है। साथ ही हमने अपने स्वजनों की उपस्थिति में भी इस गृहस्थाश्रम जीवन को पवित्र भाव से अंगीकार करके संकल्प किया है। कार्यक्रम का संचालन सेवा भारती के प्रांत स्वावलंबन आयाम प्रमुख लीलाधर सोनी ने किया जबकि आयोजन समिति के अध्यक्ष कृपाराम गहलोत ने सभी भामाशाह, वर वधू पक्ष, कार्यकर्ताओं व सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान नागौर व प्रबंध समिति मारुति नंदन शारदा बाल निकेतन का सहयोग के निमित्त आभार व्यक्त किया। इस सामूहिक विवाह समारोह में संत हरनारायण शास्त्री महाराज, संत स्वरूप नाथ महाराज, संत मुरली राम महाराज व संत सर्वेश्वर महाराज का पावन सान्निध्य भी प्राप्त हुआ। संत शक्ति द्वारा वर वधू का स्वागत करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

इन महिलाओं ने गाये मंगल गीत

इस अवसर पर महिला मंडल सदस्य सुधा अग्रवाल, मधु सोनी, धीरज सोनेल , मोनिका मेघवाल, डॉ राजेश्वरी सैनी, ज्ञान लता सैनी, वंदना सोनी, रेखा रांकावत, आरती सोलंकी, मोनिका मेघवाल, उषा खड़लोया, सरिता चांडक, बसंती राठी, राजू देवी वैष्णव, कमला छाबा, सुशीला भार्गव, बसंती चेनाराम, शारदा सांखला, प्रेरणा तेजस्वी ,संगीता सैन ने मंगल गायन के साथ-साथ धार्मिक विधि-विधान के गीत भी समवेत रूप से प्रस्तुत किया।