नागौर मे 4 स्थानों पर आयोजित हुआ निशुल्क सुवर्णप्राशन शिविर

स्वास्थ्य

400 बच्चे हुए लाभान्वित

नागौर // संस्कृति आर्य गुरुकुलम राजकोट के तत्वावधान में नागौर शहर में जन्म से 15 साल तक के बच्चों के लिए निशुल्क सुवर्ण प्राशन शिविर का आयोजन हुआ। संस्कृति आर्य गुरुकुलम के प्रतिनिधि कुश गौड़ ने बताया कि नागौर शहर में हर माह के पुष्य नक्षत्र के दिन निशुल्क शिविर का आयोजन होता है और इसी कड़ी में श्री महर्षि जनार्दन गिरी पुष्टिकर माध्यमिक विद्यालय नागौर, पतंजलि चिकित्सालय, शारदा बाल शिशु वाटिका व आरोग्य योग केंद्र में गुरुवार 22 फ़रवरी को शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 400 बच्चे लाभान्वित हुवे। व्यवस्था मे कुश गौड़, आनन्द पुरोहित, महेंद्र सिंह चारण, सरिता पुरोहित, सुंदर सरगरा, शकुंतला सोनी, अरुण राव, मनीष सेन का सहयोग रहा।