धारणिया ऑटोमोबाइल्स हीरो मोटो कॉर्प की तरफ से कांकरिया स्कूल मैदान में हुआ
नागौर // हीरो मोटोकॉर्प व धारणिया हीरो नागौर के तत्वावधान में नागौर शहर के सेठ किशनलाल कांकरिया राजकीय स्कूल में Hero Xtrack प्रोग्राम किया गया। जिसमे स्टंटमैन सूरज के द्वारा हीरो की प्रीमियम मोटरसाइकिल हीरो Xtreme160R मोटरसाइकिल पर अलग अलग प्रकार के करतब करके दिखाए गए। स्टंटमैन सूरज के हर करता पर पूरा मैदान तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सभी ने प्रीमियम मोटरसाइकिल Hero Xtreme160R मोटरसाइकिल का टेस्ट राइड किया और अपना अपना फीडबैक भी दिया। प्रोग्राम में पार्टीस्पेट करने वालो को धारणिया हीरो के मालिक भगवानाराम धारणिया और कंपनी से आए हुए सेल्स मैनेजर हिमांशु शर्मा, दीपक यादव द्वारा सभी को सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। सभी कस्टमर्स ने हीरो मोटोकॉर्प द्वारा किये गए इस प्रोग्राम की बहुत सराहना की और कहा की ऐसे प्रोग्राम समय समय पर होने चाहिए। जिससे ग्राहको को नई टेक्नोलोजी और नए मॉडल के बारे में पता चल सके। प्रोग्राम के दौरान 105 कस्टमर ने टेस्ट राइड किया और कुल 15 Hero Xtreme160R मोटरसाइकिल की डिलीवरी धारणिया हीरो द्वारा कस्टमर्स को दी गई। अंत में धारणिया हीरो के मलिक भगवानाराम धारणिया व उनके सभी स्टॉफ ने सभी का आभार व्यक्त किया।