कक्षा 12वीं के छात्रों का मंगल कामना दिवस (दीक्षांत समारोह) कार्यक्रम संपन्न

शिक्षा

राम धाम खेड़ापा में हुआ आयोजन

नागौर // शारदा बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय नागौर के 12वीं कक्षा का मंगल कामना दिवस कार्यक्रम रामस्नेही संप्रदाय की मुख्य पीठ रामधाम खेड़ापा रामद्वारा में रामद्वारा के महंत श्री श्री 1008 पुरुषोत्तम महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नागौर रामद्वारा के महंत जानकीदास महाराज रहे। वहीं खेड़ापा रामद्वारा के उत्तराधिकारी गोविंदराम शास्त्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इस अवसर पर महंत पुरुषोत्तम दास महाराज ने छात्रों तथा विद्यालय के आचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा जीवन श्रेष्ठ और अच्छा बने इसलिए शिक्षा के साथ संस्कारों को अपनाना प्रत्येक विद्यार्थी का लक्ष्य होना चाहिए। ज्ञान के अभाव में हम कोई भी संसार का लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकते इसलिए हमें सभी प्रकार का ज्ञान होना आवश्यक है। महंत ने कहा कि श्रद्धा और भक्ति के साथ विद्यार्जन करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। एक क्षण भी हम बर्बाद कर रहे हैं तो हम ज्ञान एवं विद्या का सही उपयोग नहीं कर पाएंगे। जीवन में हम कोई भी कार्य स्वार्थ की भावना से किया है तो हमारा जीवन निष्फल है इसलिए हमें परोपकार का कार्य करना चाहिए।
रामद्वारा के उत्तराधिकारी संत गोविंदराम महाराज ने कहा कि विद्या वही है जो विनम्रता की ओर ले जाती है शास्त्रों और गुरुजनों की आज्ञा का पालन करना ही विद्यार्थी जीवन का सफल लक्ष्य होना चाहिए विद्यालयी शिक्षा ही नींव का पत्थर होता है हमारा यह वर्तमान का समय बहुत उत्तम है। हमारा मानव जीवन एक मंदिर ही है तथा संस्कारों की नींव हमें मजबूत करनी है। उन्होंने कहा की जड़ चेतन सभी वस्तुओं में गुण है लेकिन हमारा जीवन सर्वश्रेष्ठ बने इसलिए हमें देश धर्म और संस्कृति के प्रति सजग होकर कार्य करना चाहिए।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के व्यवस्थापक घासीराम चौधरी, शैक्षिक प्रमुख रामप्रसाद कासनिया तथा कोषाध्यक्ष जितेंद्र वैष्णव एवं प्रधानाचार्य गेनाराम गुरु ने सभी संत महात्माओं का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर संत महात्माओं एवं अतिथियों ने कक्षा 12वीं के भैयाओं को सम्मानित भी किया कार्यक्रम का संचालन आचार्य गजेंद्र सारस्वत ने किया मेघराज राव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने दीप मंत्र सरस्वती वंदना देशभक्ति गीत आदि की प्रस्तुति दी । छात्रों को खरनाल में स्थित तेजाजी महाराज के मंदिर पर तथा टांकला गांव में किशनदास जी महाराज के मंदिर पर भी दर्शन करवाए गए ।
कार्यक्रम में आचार्य रजनीश चतुर्वेदी, लक्ष्मी नारायण फ़िड़ोदा, रोहित व्यास, विनोद सिसोदिया, रघुवीर सुथार, विजय प्रजापत, घेवरराम डूकिया, प्रेमाराम गुरु, मोतीराम, श्रवण सेन, करण सिंह, सहित राम द्वारा के सभी संत महंत विद्यालय प्रबंध समिति के कार्यकर्ता और छात्र खेड़ापा रामद्वारा में इस मंगल कामना दिवस कार्यक्रम में मौजूद रहे।