यदि आप अपने प्रोडक्ट को विश्व पटल पर पहुँचना चाहते है तो ये खबर पढ़े,,

व्यापार

बीकानेर // बीकानेर व्यापारियों के लिए एक खुशखबरी है। यदि आप अपने किसी भी प्रोडक्ट को विश्व पटल पर पहुंचाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। इस खबर को आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि बीकानेर में एक ऐसी सेमिनार के रूप में क्रेता और विक्रेता का बड़ा आयोजन होने जा रहा है।आपके लिए आगामी 6 मार्च 2024 को राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल एवं एमएसएमई चेंबर ऑफ कॉमर्स क्रेता विक्रेता सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। अगर आप भी अपने उत्पाद को विश्व पटल तक पहुंचाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है आप अपने व्यापार को कैसे बढ़ा सकते हैं इसके लिए कई एक्सपर्ट आपके लिए भारत सरकार द्वारा वह राजस्थान सरकार द्वारा आएंगे और आपको गवर्नमेंट स्कीम कैसे आगे बढ़ा जा सकता है इसकी सारी बातें आपसे साझा करेंगे। इसके अलावा लगभग 50 खरीदार विश्व स्तर के आपके यहां आएंगे राष्ट्रीय स्तर के व्यापार संगठन के पदाधिकारी भी यहां मौजूद होंगे तो लिए हम सब मिलकर अपने व्यापार को विश्व स्तर तक कैसे पहुंचाएं आप अपने उत्पाद का डिस्प्ले भी कर सकते हैं। यह सब व्यवस्थाएं निशुल्क रहेगी। यह आयोजन 6 मार्च को बीकानेर के स्टेशन रोड पर होटल वृंदावन में सुबह 11 बजे से आयोजित होगा। इस आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है।